MG ने चुनिंदा 5 शहरों में शुरू की ZS EV की बुकिंग, टोकन राषि Rs. 50,000

हाइलाइट्स
MG मोटर इंडिया की इलैक्ट्रिक SUV का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है और कंपनी ने MG ZS EV की बुकिंग चुनिंदा 5 शहरों में शुरू कर दी है. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं. कार में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 50,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर उपरोक्त शहरों में MG ZS EV बुक कर सकते हैं, या इसे MG की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके भी बुक किया जा सकता है. मॉरिस गैराजेस इंडिया ने ये ऐलान भी किया है कि ZS EV बुक करने वाले पहले 1,000 ग्राहकों को ये कार स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी जिनके नाम की घोषणा 2020 में कार के लॉन्च के समय की जाएगी.

भारत में ये कंपनी की पहली इलैक्ट्रिक कार है जो हमारे बाज़ार में MG का बड़ा कदम है. हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि MG मोटर की ये भारत में दूसरी कार है जो इलैक्ट्रिक होगी. जो ZS EV भारत में लॉन्च की जाएगी वो यूनाइटेड किंगडम के स्पेसिफिकेशन वाली होगी, लेकिन इसका उत्पादन गुजरात स्थित कंपनी के हलोल प्लांट में किया जाएगा. ऐसे में ये भी कहा जा सकता है कि MG की बिल्कुल नई इलैक्ट्रिक कार आकर्षक कीमत पर लॉन्च की जाएगी जिसका मुकाबला ह्यूंदैई कोना जैसी कारों से होगा और इसकी कीमत जनवरी 2020 में सामने लाई जाएगी.
MG मोटर नई पूरी तरह इलैक्ट्रिक कार को कॉम्पैक्ट SUV बनाएगी, ये सबकॉम्पैक्ट SUV ना होकर आकार में ह्यूंदैई क्रेटा से बड़ी होगी और MG हैक्टर से छोटी होगी. लुक्स की बात करें तो ये क्रॉसओवर स्टाइल SUV होगी जिसे चौड़ी क्रोम ग्रिल से लैस किया गया है जो प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ आएगी. कार में लगे एलईडी टेललैंप्स इसे और भी आकर्षक लुक देते हैं. कार के केबिन में 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा. इसके अलावा सामान्य तौर पर कार में रियर व्यू कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : Exclusive: 2020 ऑटो एक्सपो में फोक्सवेगन पेश करेगी इलैक्ट्रिक SUV I.D.Crozz
MG ZS EV में 44.5 kW बैटरी पैक लगाया गया है जिसे एक बार चार्ज करने पर 340km चलाया जा सकता है. ये लीथियम-आयन बैटरी 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80% चार्ज की जा सकती है. सामान्य 7.4 किवा के चार्जर से इसे इतना चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है. कंपनी ZS EV के साथ 7.4 किवा चार्जर उपलब्ध कराएगी. ये बैटरी पैक कार को 141 bhp पावर और 353 Nm पीक टॉर्क प्रदान करता है जिससे महज़ 8 सेकंड में ये इलैक्ट्रिक कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. पानी और धूल से बचाने के लिए कंपनी ने इस बैटरी को आईपी67 सर्टिफाइड नया बैटरी सिस्टम दिया है.