carandbike logo

मिनी क्लबमैन इंडियन समर एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 44.90 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MINI Clubman Indian Summer Edition Launched Priced Under ₹ 45 Lakh
BMW इंडिया ने 2020 मिनी क्लबमैन समर एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपए रखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2020

हाइलाइट्स

    BMW इंडिया ने 2020 मिनी क्लबमैन समर एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपए रखी गई है. इस नए लिमिटेड एडिशन मॉडल की सिर्फ 15 यूनिट ही भारत में बेची जाएंगी जिसकी बुकिंग्स 15 फरवरी 2020 से एमेज़ॉन.इन पर शुरू होंगी. नई मिनी क्लबमैन स्पेशल एडिशन के साथ नया इंडियन समर मैटेलिक रैड शेड दिया गया और कार के एलईडी हैडलाइट्स, फॉगलाइट्स, मिरर कैप्स पिछली लाइट्स और ग्रिल पर पिआनो ब्लैक फिनिश दिया गया है. कार के पिछले हिस्से में एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो यूनियन जैक डिज़ाइन में आती हैं.

    2020 मिनी क्लबमैन इंडियन समर एडिशन के साथ फैमिलियर डिज़ाइन दी गई है जिसमें एलईडी रिंग और 6.5-इंच कलर स्क्रीन डैशबोर्ड पर लगाया गया है. कार लैदर से ढंकी मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आई है और केबिन के लिए पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है. कार के इंटीरियर को भी पिआनो ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ नई ब्लैक चैकर्ड डिज़ाइन दी गई है, इसके अलावा एलईडी एंबिएंट लाइटिंग और प्रोजैक्शन लैंप्स के साथ ओआरवीएम पर मिनी लोगो दिया गया है. कार में इलैक्ट्रिक रूप से अडजस्ट होने वाली स्पोर्ट्स सीट्स दी गई हैं.

    ये भी पढ़ें : BMW 530i स्पोर्ट सेडान भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 55.40 लाख

    BMW इंडिया ने नई मिनी क्लबमैन इंडियन समर एडिशन के साथ 2.0-लीटर ट्विनटर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 bhp पावर और 280 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है. ये कार सिर्फ 7.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है जिसकी टॉप स्पीड 228 किमी/घंटा है. क्लबमैन के साथ कई ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं जिनमें राइड कम्फर्ट, स्पोर्टीनेस और एफिशिएंसी का खयाल रखा गया है. कार कई एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन फ्लैट इंडिकेटर से लैस है. नई क्लबमैन के साथ क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल