नई मिनी कूपर एस, कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक भारत में 24 जुलाई को होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
- दोनों मिनी कारों ने पिछले साल अपनी वैश्विक शुरुआत की थी
- मिनी इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में मॉडलों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है
- कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक पहली बार भारत आ रही है
मिनी इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में नई कूपर एस और नई पीढ़ी की कंट्रीमैन ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी. कंपनी ने अब घोषणा की है कि ये दोनो मॉडल नई पीढ़ी की 5 सीरीज़ के साथ 24 जुलाई, 2024 को लॉन्च किए जाएंगे. दोनों ने पिछले साल सितंबर में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी, और यह पहली बार है कि कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक भारत आ रही है.
कंट्रीमैन ई 462 किमी तक की रेंज देती है.
नई मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक भारत में पहले से ही बिक रही बीएमडब्ल्यू iX1 के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है. कार में नया 9.5 इंच का गोल OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगा है और एक हेड-अप डिस्प्ले पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट कंसोल की जगह लेता है. कंट्रीमैन ई 201 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क बनाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जिससे यह 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ें: नई-पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB की बुकिंग 22 जुलाई से होगी शुरू
हालांकि कार का एक ज़्यादा ताकतवर मॉडल कंट्रीमैन ALL4 भी आता है लेकिन उम्मीद है कि ब्रांड भारत में कार सिंगल-मोटर वेरिएंट में ही लॉन्च करेगी. नए मिनी कूपर एस को भी कंट्रीमैन जैसी ही गोल टतच्स्कीन मिलती है जबकि इसका 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन अब 201 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क बनाता है. कूपर एस 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.