carandbike logo

सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने कहा इलैक्ट्रिक वाहनों पर इंसेंटिव दें राज्य सरकारें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ministry Of Road Transport Highways Suggests New Measures For EV Adoption
इनमें इलैक्ट्रिक कार के ज़ीरो एमिशन व्हीकल वाली हरी रजिस्ट्रेशन प्लेट देना और EV पर लगने वाले परमिट की ज़रूरत खत्म होना शामिल है. होगा और कितना फायदा?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 18, 2019

हाइलाइट्स

    सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने एक एडवाइज़री जारी करते हुए सभी राज्य परिवहन विभागों को तेज़ी से इलैक्ट्रिक वाहन अपनाने और उसकी खरीद पर इंसेंटिव देने को कहा है. इन मानकों में इलैक्ट्रिक कार के ज़ीरो एमिशन व्हीकल वाली हरी रजिस्ट्रेशन प्लेट देना और ईवी पर लगने वाले परमिट की ज़रूरत में छूट शामिल है. सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने इस कार की डेडलाइन भी दे दी है जो 31 अगस्त 2019 है, सरकार सभी राज्य परिवहन विभागों से तय समय में केन्द्र सरकार के ईवी प्नाल को अगल में लाने की उम्मीद रखती है.

    सभी इलैक्ट्रिक/ज़ीरो एमिशन व्हीकल्स के साथ हरी नंबर प्लेट दी जाएगी. इन वाहनों के साथ अलग से भी बेनिफिट दिए जाएंगे जिनमें टोल और पर्किंग पर कोई शुल्क नहीं, मुख्य पार्किंग स्लॉट और देश के व्यस्त और संकरे इलाकों में इन्हें ले जाने की छूट शामिल है. राज्य परिवहन विभागों से इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए पॉलिसी बनाने को भी कहा गया है जिसमें चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ज़मीन अलॉट करना और मॉल्स, हाउसिंग सोसायटियों और पब्लिक पार्किंग स्पेस पर चार्जिंग की व्यवस्था को अनिवार्य बनाने की बात सामने आई है.

    ये भी पढ़ें : बजट 2019 में सामान्य कारों के बदले इलैक्ट्रिक वाहनों पर फोकस, पेट्रोल-डीजल होगा महंगा

    शेयर्ड मोबिलिटी

    सरकार के मुताबिक शेयर्ड मोबिलिटी स्पेश में उत्साह बढ़ाने वाली ग्रोथ देखने को मिली है जिसके लिए टैक्सी और ऑटो चालकों का धन्यवाद. जहां शेयर्ड व्हीकल अब ज़्यादा दूरी तक चलाए जा रहे हैं, ऐसे में टैक्सी और ऑटो को इलैक्ट्रिक पावर में बदलने पर फोकस करना होगा. फिलहाल मंत्रालय के इस नोटिफिकेशन में ये नहीं बताया गया है कि शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में इलैक्ट्रिक वाहनों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए.

    पैसेंजर ट्रांसपोर्ट परमिट

    अक्टूबर 2018 में एक सर्कुलर जारी करते हुए केन्द्र सरकार ने इलैक्ट्रिक वाहनों को पैसेंजर ट्रांसपोर्ट परमिट की अनिवार्यता से निजात दिलाई थी. कुछ राज्य सरकारें इलैक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के परमिट के पक्ष में थीं, लेकिन केन्द्र ने ऐसे इलैक्ट्रिक वाहनों को परमिट से मुक्त कर दिया है और कई टैक्स भी इन वाहनों पर नहीं लगाए जाएंगे. इस नोटिफिकेशन के साथ ही इलैक्ट्रिक ऑटो और टैक्सी को अब किसी रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल