carandbike logo

नई बजाज डॉमिनार 250 के लॉन्च से पहले जारी हुआ टीज़र, जल्द पेश होगी बाइक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Dominar 250 Teased Ahead Of Launch
कम दमदार बजाज डॉमिनार 250 की अंडरपिनिंग्स इसके दमदार मॉडल डॉमिनार 400 से ली जाएंगी और इसका इंजन KTM 250 ड्यूक से लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 9, 2020

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने डॉमिनार 250 की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बाइक का टीज़र जारी कर दिया है. ये डॉमिनार ब्रांड की दूसरी बाइक होगी जिसका टीज़र जारी करते हुए कंपनी ने इसके आगे कमिंग सून लिखा है. इसका मतलब बजाज ऑटो डॉमिनार 250 को भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जो अगले कुछ हफ्तों में बाज़ार में आ सकती है. बजाज डॉमिनार 250 को टेस्टिंग के वक्त कई बार देखा जा चुका है. कम दमदार बजाज डॉमिनार 250 की अंडरपिनिंग्स इसके दमदार मॉडल डॉमिनार 400 से ली जाएंगी और इसका इंजन KTM 250 ड्यूक से लिया गया है. बाइक में 248.8cc सिंगल-सिलेंडर पर आधारित नया इंजन लगाया जाएगा जो 30 bhp पावर और 24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

    बजाज डॉमिनार 250 के साथ कंपनी बाज़ार में मुकाबले के हिसाब से कीमत पेश करने वाली है जो पिछली डॉमिनार 400 और अपडेटेड डॉमिनार 400 BS6 के साथ नहीं हो पाया है. दिखने में 250cc मोटरसाइकल बहुत कुछ डॉमिनार 400 जैसी होगी, लेकिन कीमत कम रखने के लिए इसके हार्डवेयर में कमी की जा सकती है. ऐसे में मोटरसाइकल के साथ अपसाइड डाउन यूनिट की जगह टेलिस्कोपिक फोर्क्स, कास्ट स्विंगआर्म की जगह बॉक्स-सैक्शन स्विंगआर्म दिया जा सकता है. बजाज डॉमिनार 250 की कीमत को किफायती रखने के लिए बाइक में छोटे आकार का डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराया जा सकता है. बता दें कि कंपनी ने इस मोटरसाइकल को शोरूम्स में भेजना शुरू कर दिया है.

    ये भी पढ़ें : हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.80 लाख

    बजाज ऑटो नई डॉमिनार 250 के साथ 248cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड ओएचसी इंजन देने वाली है जो 250 ड्यूक और हुस्क्वार्ना ट्विंस में दिया गया है. बाइक में समान एलईडी हैडलैंप और इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिल सकता है. हमारा अनुमान है कि बजाज ऑटो नई डॉमिनार 250 की एक्सशोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए रखी जाएगी. बता दें कि फिलहाल बेची जा रही बजाज डॉमिनार 400 की एक्सशोरूम कीमत 1.90 लाख रुपए है और अनुमान है कि 250cc वर्ज़न की एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए के आस-पास होगी. लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला यामाहा FZ25, KTM 250 ड्यूक और रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X जैसी बाइक्स से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल