carandbike logo

नई होंडा सिटी हायब्रिड भारत में जल्द होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Honda City e:HEV India Launch Date Announced
होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक बैटरी पैक लगा होगा. साथ ही कार की डिजाइन को पहले से अधिक स्पोर्टी बनाया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया जल्द ही होंडा सिटी सेडान का एक नया हाइब्रिड मॉडल बाज़ार में पेश करेगी. नई होंडा सिटी ई: एचईवी अगस्त 2021 में आई होंडा अमेज़ के बाद कंपनी का पहला बड़ा लॉन्च होगा. नई होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक बैटरी पैक दिया जाएगा, साथ ही इसे पहले की तुलना में ज़्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए इसके डिज़ाइन में मामूली बदलाव किए जाएंगे. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि कंपनी सिटी ई: एचईवी सेडान पर कुछ नए फीचर्स पेश करेगी.

    cp9t1a7o

    होंडा नई सिटी हाइब्रिड मॉडल के साथ शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक भी पेश करेगी.

    होंडा सिटी ई:एचईवी में दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, इंजन साथ एक छोटा बैटरी पैक होगा, और कुल मिलाकर कार में 110 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क मिलेगा. डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए कार के अगले पहियों को ताकत मिलेगी. होंडा नई सिटी हाइब्रिड मॉडल के साथ शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक भी पेश करेगी, साथ ही इसमें तीन ड्राइविंग मोड - ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल होंगे, जिनको रोटरी नॉब के जरिए बदला जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और जैज़ का क्रैश टैस्ट किया गया, दोनों को मिले 4 स्टार

    डिजाइन की बात करें तो होंडा सिटी ई: एचईवी सेडान में स्पोर्टी दिखने वाले अगले और पिछले बंपर मिलेंगे. इसके अलावा ग्रिल और शीशों पर काले रंग का इस्तेमाल होगा जबकि कैबिन में भी एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा. कार होंडा की सेंसिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगी जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल