carandbike logo

ह्यून्दे की नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को वैश्विक बाजारों में परीक्षण के दौरान देखा गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Hyundai Subcompact SUV Spotted Testing In Global Markets
नया मॉडल कंपनी के लाइन-अप में नए कैस्पर के ऊपर बैठ सकता है, हालांकि यह भारत में आएगा या नहीं, यह देखा जाना बाकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 20, 2022

हाइलाइट्स

    ह्यनूदे ने अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में एक और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का परीक्षण शुरू कर दिया है. नई एसयूवी के कैस्पर के ऊपर लेकिन वेन्यू के नीचे स्थित होने की उम्मीद है, जब भी यह बाजार में आती है. हालांकि कार पूरी तरह से ढकी हुई है लेकिन करीब से नज़र डालने से पता चला कि यह कैस्पर से अलग मॉडल होगा. कार की ह्यून्दे के K1 प्लेटफॉर्म पर बनने की संभावना है.

    Hyundai

    नई एसयूवी कैस्पर से बड़ी होने के साथ-साथ लंबे व्हीलबेस पर भी बैठेगी.

    कार में वेन्यू और कैस्पर पर देखी गए स्प्लिट हेडलैंप देखी जा सकती है. हां, इसका डीआरएल पैटर्न बिल्कुल अलग है, हैडलाइट कैस्पर की तुलना में अधिक चौकोर है, जबकि ग्रिल डिजाइन काी हद तक समान लगती है. कैस्पर की तुलना में कार में ज़्यादा पतला बी-पिलर और नई रियर क्वार्टर विंडो दी गई है. कार में चौकोर व्हील आर्च दिए गए हैं. आकार के मामले में नई एसयूवी कैस्पर से बड़ी होने के साथ-साथ लंबे व्हीलबेस पर भी बैठेगी, हालांकि यह अभी भी वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी से छोटी होगी.

     यह भी पढ़ें: जनवरी 2023 से महंगी हो जाएंगी ह्यून्दे की कारें, कंपनी ने कीमतें बढ़ाने की घोषणा की

    भारतीय बाजार की बात करें तो ह्यून्दे कथित तौर पर एक छोटी एसयूवी को बाजार में लाने के लिए उत्सुक है, जो वेन्यू के नीचे बैठेगी. और टाटा पंच को टक्कर देगी, जिसने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि कंपनी के मुताबिक कैस्पर को दक्षिण कोरिया के बाहर लॉन्च नहीं किया जाएगा इसलिए यह नई कार भारतीय बाजार में लाई जा सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल