carandbike logo

सामने आया जीप की आने वाली SUV रैंगलर का इंटीरियर, मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Jeep Wrangler Interior Revealed
जीप रैंगलर जल्द ही लॉस एंजिलिस ऑटो शो में शोकेस होने वाली है और अब कंपनी ने कार का इंटीरियर भी सामने ला दिया है. कुछ हफ्तों पहले ही कंपनी ने इस कार के स्टाइल और डिज़ाइन की आधिकारिक जानकारी मुहैया कराई थी. जीप ने कार के इंटीरियर को प्रिमियम बनाया है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 13, 2017

हाइलाइट्स

  • जीप रैंगलर के इंटीरियर में बेहतर क्वालिटी के स्विचगियर दिए हैं
  • कंपनी ने इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है
  • कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला है
जीप ने कुछ हफ्तों पहले ही नई एसयूवी रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी आधिकारिक रूप से साझा की थी, और अब जीप रैंगलर के इंटीरियर की फोटो भी सामने आ गई है. अमेरिका की इस पॉपुलर ऑटोमेकर ने भारत में भी अपनी धाक जमा ली है और काफी सारे लोग हैं जो इस कार के देश में लॉन्च करने का इंतज़ार कर रहे हैं. जीप इस एसयूवी को जल्द ही आयोजित होने वाले लॉस एंजिलिस ऑटो शो में शोकेस करने वाली है. इस ऑटो शो में कंपनी इस कार के 2 और 4 दरवाजों वाली कार पेश करेगी. जीप ने इस कार को ऐसा इंटीरियर दिया है कि यह मुकाबले में काफी आगे आ गई है और इसके साथ कस्टामाइज़ेशन का विकल्प भी दिया जाएगा.
 
2018 jeep wrangler
इस ऑटो शो में कंपनी इस कार के 2 और 4 दरवाजों वाली कार पेश करेगी
 
जीप अब नई रैंगलर में बड़े टचस्क्रीन के साथ बड़े आकार का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देने वाली है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और इनबिल्ट नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला होगा. नई रैंगलर के इंस्ट्रुमेंट गेज के बीच नया स्क्रीन दिया गया है जो इसे दमदार लुक के साथ एसयूवी स्टाइल भी देता है. कंपनी ने इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो बड़े 4*4 सिलैक्टर लीवर माउंटेड वाला है. कार के कई हिस्सों में क्रोम का काम किया गया है जिससे इसे प्रिमियम टच मिल सके.

ये भी पढ़ें : जीप ने दिखाई नई जनरेशन 2018 रैंगलर SUV की झलक, जानें भारत में कब लॉन्च होगी कार
 
2018 jeep wrangler interiors
जीप ने इस कार को ऐसा इंटीरियर दिया है कि यह मुकाबले में काफी आगे आ गई है
 
जीप ने कार के डैशबोर्ड को नए टू टोन कलर में पेश किया है जिससे कार का लुक और भी बेहतरीन हो गया है. खबर में दिखाई गई कार में कलर मैच करने के लिए लाल कलर के इंटीरियर से इसे फिनिश किया गया है. जीप रैंगलर के एसी वेंट्स पर भी थोड़ा क्रोम वर्क किया गया है जिससे इसका लुक और भी प्रिमियम हो जाता है.

ये भी पढ़ें : लीक हुई जीप की दमदार SUV 2018 रैंगलर की जानकारी, जल्द हटेगा कार से पर्दा
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल