जल्द आने वाली मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को मिलेगा 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का नई पीढ़ी का मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कार को देश में 30 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी एक-एक करके कार के कुछ नए फीचर्स का खुलासा कर रही है. सनरूफ, हेड अप डिसप्ले और 360-डिग्री कैमरा के बारे में बताने के बाद अब मारुति सुजुकी ने कहा है कि सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी के 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी.
इस बार कंपनी सबकॉम्पैक्ट एसयवी को स्टाइल, फीचर्स और तकनीक के मामले में बड़े बदलाव दे रही है.
कार में ARKAMYS 'सराउंड सेंस' के के अलावा वॉयस असिस्ट फीचर की पेशकश भी की जाएगी. साथ ही ग्राहकों को कनेक्टेड ड्राइविंग अनुभव भी दिया जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने कार के नाम से 'विटारा' शब्द हटा दिया है और अब मॉडल का नाम सिर्फ ब्रेजा होगा. कार निर्माता ने कुछ दिन पहले नई कार का पहला टीज़र जारी किया और एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की. इच्छुक ग्राहक अब शोरूम या ऑनलाइन ₹ 11,000 के टोकन के साथ एसयूवी को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ब्रेजा को आसान पार्किंग के लिए मिलेगा 360 व्यू कैमरा
इस बार कंपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को स्टाइल, फीचर्स और तकनीक के मामले में बड़े बदलाव दे रही है. ब्रेज़ा को अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम या ESP के साथ नया इंजन मिलेगा. यह इंजन लगभग 102 बीएचपी और 135 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, और यह एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ सकता है.