भारत में लॉन्च से पहले नज़र आई नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी
हाइलाइट्स
मर्सिडीज-बेंज की तीसरी पीढ़ी की जीएलसी मध्यम आकार की लग्जरी एसयूवी की पहली तस्वीरें भारत में सामने आई हैं. यह देश में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का नया अवतार आने वाले हफ्तों में भारत में पेश होने वाला है. तस्वीरों में नई GLC स्टैरी-पैटर्न वाले कवर में दिखाई दे रही है. पहली पीढ़ी का जीएलसी न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मर्सिडीज के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक था.
यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-मायबाक ने विश्व स्तर पर एस-क्लास, जीएलएस और ईक्यूएस का नाइट एडिशन पेश किया
जैसा कि जासूसी तस्वीरों में देखा गया है, बाहर की तरफ जीएलसी अपने पिछले मॉडल के डिजाइन डीएनए को बरकरार रखती है. मर्सिडीज-बेंज ने जून 2022 में वैश्विक स्तर पर नई-पीढ़ी की जीएलसी को पेश किया था और एसयूवी को एक बदले हुए बाहरी और कैबिन डिजाइन के साथ नई तकनीक और हाइब्रिड पावरट्रेन मिला था. उम्मीद की जा रही है कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (पिछली पीढ़ी के मॉडल पर उपलब्ध) के साथ जोड़े गए डीजल इंजन की पेशकश जारी रहेगी. जैसे-जैसे लॉन्च करीब आएगा, इंजन विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी सामने आएगी.
नई मर्सिडीज जीएलसी का मुकाबला हमारे बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, जगुआर एफ-पेस और वॉल्वो एक्ससी60 से होगा.
Last Updated on June 16, 2023