carandbike logo

रॉयल एनफील्ड बाज़ार में जल्द लॉन्च करेगी 2 नई 650 सीसी मोटरसाइकिलें

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Royal Enfield 650 cc Motorcycles Ready For Launch; Likely To Be Unveiled At EICMA 2022
कंपनी भारत में अपने 650 सीसी इंजन से लैस सुपर मीटिओर 650 और शॉटगन 650 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 31, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड कुछ वर्षों से अपनी 650 सीसी क्रूजर मोटरसाइकिलों का परीक्षण कर रही है और अब नई जानकारी सुझाव देती है कि नई मोटरसाइकिलें सुपर मिटिओर 650 और शॉटगन 650, जल्द होने वाले रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया में लॉन्च की जा सकती हैं. यह गोवा में 18 नवंबर से 20 नवंबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा. लेकिन इससे पहले, इटली के मिलान में EICMA 2022 शो में इनको पहली बार दिखाया जा सकता है.

    Royal

    नई रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर की कीमत लगभग रु. 3.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है

    रॉयल एनफील्ड के SG650 कॉन्सेप्ट पर आधारित शॉटगन 650 कंपनी के 650 ट्विन्स प्लेटफॉर्म पर बना सबसे नया मॉडल होगी. शॉटगन 650 के परीक्षण मॉडल में अपसाइड डाउन फोर्क देखे जा सकते हैं, ठीक वैसे जैसे की सुपर मीटिओर 650 के टैस्ट मॉडल पर देखा गए हैं. वर्तमान में, कोई अन्य रॉयल एनफील्ड मॉडल यूएसडी फोर्क्स के साथ नहीं आता है, और 650 सीसी क्रूजर की यूएसडी फोर्क्स पाने वाला पहला कंपनी का पहला मॉडल बन सकता है.

    पीछे की तरफ, शॉटगन 650 को अपने परिवार के अन्य सदस्यों की तरह डुअल शॉकर मिलते हैं, लेकिन यहां अल़य व्हील लगे होंगे जो ट्यूबलेस टायरों के साथ आ सकते हैं. बाइक में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगा है, ट्रिपर नेविगेशन डायल की दिए जाने की संभावना है. बाइक में टियर ड्रॉप आकार के पेट्रोल टैंक के अलावा एक गोल हेडलाइट लगी है. तस्वीरों में हमें पीछे लगा बैक-रेस्ट, इंजन गार्ड और एक छोटा लगेज कैरियर भी दिखाई दिया.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 जल्द हो सकती है लॉन्च, भारत में टैस्टिंग करते हुए दिखी

    लॉन्च होने के बाद, नई रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर की कीमत लगभग रु. 3.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जो इसे पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ सबसे किफायती क्रूजर बना देगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल