नई स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 28.99 लाख
स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन में ऑक्टेविया VRS से मिलता जुलता केबिन दिया है. यह केबिन ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम पर बनाया है. टैप कर जानें टॉप मॉडल की कीमत?
हाइलाइट्स
स्कोडा ने भारत में त्योहारों का सीज़न आता देख अपनी पॉपुलर कार को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है. नई स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन देश में लॉन्च हुई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 28.99 लाख रुपए रखी गई है. यह कीमत कार के 1.8-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन की है, वहीं कार के 2.0-लीटर टीडीआई डीजल इंजन की एक्सशोरूम कीमत 31.49 लाख रुपए रखी गई है. स्कोडा इंडिया ने सुपर्ब स्पोर्टलाइन को दिखने में ऑक्टेविया VRS से मिलता जुलता लुक दिया है. स्पोर्टलाइन को स्कोडा सुपर्ब के मिड-स्पेक वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है और इसकी जगह स्टाइल वेरिएंट और रेन्ज टॉप लॉरेन और क्लेमेंट ट्रिम के बीच की होगी.
नई स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, और रियर लिप स्पॉइलर, अप्रोच एंगल और साइड्स पर ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट, मैट ब्लैक रियर डिफ्यूज़र जो क्रोम एग्ज़्हॉस्ट पाइप के साथ आता है, 17-इंच के डुअल-टोन ड्रैकन अलॉय व्हील्स और स्पोर्टलाइन बैजिंग शामिल है. केबिन की बात करें तो 2018 स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन में ऑक्टेविया VRS से मिलता जुलता केबिन बनाया है. यह केबिन ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम पर बनाया गया है और बेस वेरिएंट में दिखाए गए सभी कम्फर्ट क्रीचर्स से लैस है.
ये भी पढ़ें : स्कोडा ने छुआ कोडिएक की 2,50,000 यूनिट उत्पादन का आंकड़ा, जानें कितनी दमदार है SUV
स्कोडा इंडिया ने नई सुपर्ब स्पोर्टलाइन के साथ कार्बन डेकर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर, आकर्षक हैडरेस्ट के साथ अल्कनटेरा लैदर से ढंकी स्पोर्ट सीट्स दी गई हैं. स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन में सामान्य सुपर्ब वाला 1.8-लीटर TSi, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 180 bhp पावर और 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, वहीं इसका माइलेज 14.81 किमी/लीटर है. कार के साथ 2.0-लीटर का TDi, चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 177 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसका माइलेज 18.66 किमी/लीटर है.
नई स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, और रियर लिप स्पॉइलर, अप्रोच एंगल और साइड्स पर ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट, मैट ब्लैक रियर डिफ्यूज़र जो क्रोम एग्ज़्हॉस्ट पाइप के साथ आता है, 17-इंच के डुअल-टोन ड्रैकन अलॉय व्हील्स और स्पोर्टलाइन बैजिंग शामिल है. केबिन की बात करें तो 2018 स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन में ऑक्टेविया VRS से मिलता जुलता केबिन बनाया है. यह केबिन ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम पर बनाया गया है और बेस वेरिएंट में दिखाए गए सभी कम्फर्ट क्रीचर्स से लैस है.
ये भी पढ़ें : स्कोडा ने छुआ कोडिएक की 2,50,000 यूनिट उत्पादन का आंकड़ा, जानें कितनी दमदार है SUV
स्कोडा इंडिया ने नई सुपर्ब स्पोर्टलाइन के साथ कार्बन डेकर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर, आकर्षक हैडरेस्ट के साथ अल्कनटेरा लैदर से ढंकी स्पोर्ट सीट्स दी गई हैं. स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन में सामान्य सुपर्ब वाला 1.8-लीटर TSi, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 180 bhp पावर और 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, वहीं इसका माइलेज 14.81 किमी/लीटर है. कार के साथ 2.0-लीटर का TDi, चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 177 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसका माइलेज 18.66 किमी/लीटर है.
# Skoda Superb Sportline# Skoda Superb# Superb# New Skoda Superb# New Skoda Superb India# New Skoda Superb India launch# Skoda Auto India# Skoda Auto# Skoda Octavia vRS# Cars# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.