नई झलक में टोयोटा अर्बन क्रूज़र एसयूवी के कई पहलू आए सामने
हाइलाइट्स
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने देश में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम आधिकारिक तौर पर बताने के कुछ दिनों के अंदर ही कार की एक नई झलक जारी की है. विटारा ब्रेज़ा पर बनी इस टोयोटा अर्बन क्रूज़र एसयूवी पर कंपनी ने कई बदलाव करने की कोशिश की है जो इस नई झलक में देखे जा सकते हैं. इसके मुताबिक कार को बदली हुए ग्रिल, हेडलैंप और अल्लॉए व्हील मिलेंगे. कार का एक नया नीला रंग भी देखा जा सकता है. साथ ही कंपनी ने यह एलान भी कर दिया है कि SUV की बुकिंग इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएंगी.
विटारा ब्रेज़ा के मुकाबले कार को बदले हुए ग्रिल, हेडलैंप और अल्लॉए व्हील मिलेंगे.
मारुति सुज़ुकी बलेनो पर आधारित टोयोटा ग्लांज़ा के बाद टोयोटा अर्बन क्रूज़र टोयोटा-सुज़ुकी साझेदारी का दूसरी बैज-इंजन वाली कार है. कार की शुरूआती कीमत रु 8.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास होने की उम्मीद है. टोयोटा अर्बन क्रूज़र भारत में बेचे जाने वाली ब्रांड की सबसे सस्ती एसयूवी होगी और इससे कंपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखेगी. नाम से यह भी लग रहा है कि कंपनी लैंड क्रूजर SUV की विरासत का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. टीज़र में दो क्रोम स्लैट्स के साथ बीच में टोयोटा का लोगो है और यह टोयोटा फॉर्च्यूनर की याद दिलाता है.
यह भी पढ़े: टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD लिमिटेड एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 34.98 लाख
इससे पहले कंपनी मारुति बलेनो पर आधारित टोयोटा ग्लांज़ा भी बना चुकी है.
कार को विटारा ब्रेज़ा पर लगे 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है जो 103 बीएचपी और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह बीएस6 इंजन SHVS माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है जो ताकत और माईलेज को बढ़ाता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड ऑटोमैटिक दिए जा सकते हैं.