carandbike logo

नई डाचिया डस्टर एसयूवी 3-रो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द आ सकती है भारत

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New-Gen Dacia Duster Three-Row Spied Testing, To Be Likely Called The Bigster
आगामी तीन-रो वाली डस्टर को इसके लॉन्च पर 'बिगस्टर' कहा जा सकता है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2024

हाइलाइट्स

  • नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर थ्री-रो को कुछ बाजारों में बिगस्टर के रूप में बेचे जाने की संभावना है
  • स्पाई शॉट्स से फीचर्स से भरपूर केबिन का पता चलता है
  • नई पीढ़ी की डस्टर 2025 की दूसरी छमाही में भारत में आएगी

रेनॉ इंडिया अगले साल भारतीय बाजार में नई गई डेसिया डस्टर को पेश करने की तैयारी में है. भारत में लॉन्च होने से पहले, नई पीढ़ी की डस्टर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परीक्षण के दौरान इसके तीन-रो मॉडल में देखा गया था. लॉन्च होने पर इस तीन-रो वाली डस्टर को 'बिगस्टर' कहा जा सकता है, जबकि इसके भारतीय बाजार में भी आने की उम्मीद है. 

Dacia Duster Three Row Spied 4

यह देखना होगा कि क्या AWD नई पीढ़ी के मॉडल के साथ वापसी करेगा .


जासूसी तस्वीरों में एसयूवी की रूफ रेल, बड़ा स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना और चौकोर व्हील आर्च देखे जा सकते हैं. इसके अलावा, कार में पिलर-पर लगे पिछले दरवाज़े के हैंडल, उल्टी सी-आकार की एलईडी टेललाइट्स और मल्टी-स्पोक ब्लैक-आउट अलॉय व्हील भी लगे हैं. 
 

यह भी पढ़ें: रेनॉ और निसान ने भारतीय बाज़ार के लिए नई 5 और 7 सीटर एसयूवी की झलक दिखाई
 

नई तीन-रो वाली डस्टर में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और एडाएस फीचर्स होने की उम्मीद है. उम्मीद है कि रेनॉ इंडिया इस मॉडल को 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 1.2-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ लाएगी. लॉन्च के समय ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों शामिल होंगे. 
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल