carandbike logo

नई जनरेशन मर्सिडीज़-बेंज़ GLA की बुकिंग भारत में शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New-Gen Mercedes-Benz GLA Bookings Begin In India
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने नई-जनरेशन जीएलए के लिए बुकिंग खोल दी हैं और डीलरों ने हमें बताया है कि कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी को रु 1 लाख की टोकन राशि चुकाकर प्री-बुक किया जा सकता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 26, 2021

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने अपनी जल्द ही लॉन्च होने वाली नई पीढ़ी की GLA SUV के लिए प्री-बुकिंग खोल दी है. 2021 मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलए अब 'बुकिंग ओपन' साइन के साथ कंपनी की भारत वेबसाइट पर दिखाया गया है, और हमने जिन डीलरों से बात की, उनमें से कुछ ने हमें बताया कि कार के लिए बुकिंग राशि रु 1 लाख है. डीलरों ने हमें यह भी बताया कि जीएलए को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जाना था लेकिन बढ़ते कोरोनोवायरस मामलों के कारण कई राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते लॉन्च में देरी हुई है.

    np1evk28

    नई मर्सिडीज-बेंज GLA को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में भारत में प्रदर्शित किया गया था.

    नई 2021 मर्सिडीज-बेंज जीएलए पहले की तुलना में थोड़ी अधिक दमदार दिखाई देती है. ए-क्लास रेंज के अन्य मॉडलों की तरह, कार के टॉप-एंड ट्रिम में क्रोम स्लैट के साथ सिग्नेचर डायमंड-स्टड पैटर्न ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप मिलेंगी. कार के पिछले हिस्से में नई एलईडी टेललैंप्स और बदला हुआ बम्पर दिया गया है. एसयूवी अब एक नए कैबिन के साथ आती है जिसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए एक बड़ी सिंगल यूनिट डिस्प्ले है. कार में वॉइस कमांड फ़ंक्शन के साथ कंपनी का MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. अन्य फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और मर्सिडीज़ का प्री-सेफ सेफ्टी पैकेज शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: 2021 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स: मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास बनी वर्ल्ड लक्ज़री कार ऑफ दी ईयर

    icg7nop8

    कार की कीमतें रु 40 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू हो सकती हैं.

    नई जीएलए को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किए जाने की उम्मीद है. एसयूवी की नई ए-क्लास लिमोसिन से 1.3-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन उधार लेने की उम्मीद है, जो पिछले महीने भारत में बिक्री पर गई थी. कार की कीमतें रु 40 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू हो सकती हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल