लॉन्च हुई नई जनरेशन होंडा सिटी, कीमत रु 10.89 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
जापानी कार कंपनी होंडा ने पांचवी पीढ़ी की सिटी सेडान को आख़िरकार बाज़ार में उतार दिया है. कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से कार के लॉन्च को कुछ समय के लिए टाल दिया गा था. कार को पेट्रोल और डीज़ल दोनो ही इंजन मिले हैं. कार की कीमत की बात करें तो यह रु 10.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. पेट्रोल मेन्युअल और CVT के कुल 3-3 वरिएंट्स है जिनकी कीमत रु 14.44 लाख तक जाती है. डीज़ल की बात करें तो यहां भी 3 वेरिएंट्स हैं जिनकी कीमत रु 12.39 लाख और रु 14.64 लाख के बीच है.
कार के पिछले हिस्से में ज़ैड-शेप रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ साइड मार्कर लैंप्स भी दिए गए हैं.
कार के सबसे सस्ते V वेरिएंट्स में भी फीचर्स की भरमार है. यहां आपको अले्क्सा तकनीक के अलावा, टच-स्क्रीन सिस्टम, पैडल शिफ्ट, 4 एयरबैग और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलेगा. इससे ऊंचे VX वेरिएंट में 6 एयरबैग, सनरूफ, 7 इंच का TFT मीटर और 16 इंच के अल्लॉय व्हील मिलेंगे. सबसे महंगे ZX वेरिएंट में इन सब फीचर्स के अलावा आप लेन वॉच कैमरा, 9 LED वाली हैडलैंप और लैदर सीट्स का आनंद ले पाएंगे.
कार के सबसे सस्ते V वेरिएंट्स में भी फीचर्स की भरमार है.
नई जनरेशन होंडा सिटी के साथ फुल एलईडी हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड डीआरएल और एल-शेप एलईडी टर्न सिग्नल दिए गए हैं. कार के पिछले हिस्से में ज़ैड-शेप रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ साइड मार्कर लैंप्स भी दिए गए हैं. नए मॉडल को 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिले हैं जो डुअल-टोन शार्क ग्रे शेड में आए हैं. बिल्कुल नई होंडा सिटी के केबिन में डैशबोर्ड के लिए पूरी तरह नया लेआउट दिया गया है. केबिन को डुअल-टोन बेज ब्लैक फिनिश दिया गया है जिसे सॉफ्ट टच मटेरियल से गार्निश किया गया है.
यह भी पढ़ें: बाज़ार में फिर खलबली मचाने को तैयार नई जनरेशन होंडा सिटी
नई सिटी के अंदर आपको बढ़िया क्वॉलिटी देखने को मिलेगी
फीचर्स की बात करें तो होंडा कार्स इंडिया ने नई जनरेशन सिटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा अगले फुटवेल के लिए एलईडी लैंप्स और एंबिएंट लाइंटिंग दी गई है. नई सिटी के साथ वन-टच स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, रिमोट इंजन स्टार्ट, इलैक्ट्रिक सनरूफ, ऑल ऑटो पावर विंडो, रियर सनशील्ड, स्टीयरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर, ऑटो हैडलैंप्स और फॉलो-मी-होम लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कार के साथ कनेक्टेड कार तकनीक दी गई है और ये भारत की पहली कार है जिसके साथ ऐलैक्सा रिमोट कंपैटिबलिटी दी गई है.
पेट्रोल को 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी यूनिट मिला है, डीज़ल केवल मैन्युअल है
होंडा ने पुष्टि की है कि 2020 सिटी के साथ बीएस6 मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन उपलब्ध कराए जाएंगे. कार के साथ नया 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 6600 आरपीएम पर 119 बीएचपी पावर और 4300 आरपीएम पर 145 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी यूनिट से लैस करेगी. इसके अलावा 1.5-लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन भी पेश किया जाएगा जो 3600 आरपीएम पर 99 बीएचपी पावर और 1750 आरपीएम पर 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी कार के डीजल इंजन को सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देगी.
Last Updated on July 15, 2020