carandbike logo

नई पीढ़ी की ह्यून्दे टूसॉन भारत में 13 जुलाई, 2022 को होगी पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New-Generation Hyundai Tucson Gets An Unveiling Date For India
चौथी पीढ़ी की टूसॉन का लॉन्च इसी साल होने की उम्मीद है, और कार की बुकिंग अब से कुछ हफ्तों के भीतर शुरू हो सकती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 22, 2022

हाइलाइट्स

    नई ह्यून्दे टूसॉन अगले महीने यानि 13 जुलाई, 2022 को देश में पेश की जाएगी. नई ह्यून्दे टूसॉन को पूरी तरह से नई डिज़ाइन भाषा मिलेगी, जबकि इसकी अधिक फीचर्स और तकनीक के साथ आने की उम्मीद है. नई ह्यून्दे टूसॉन की अगले हिस्से में एलईडी डीआरएल के साथ नई ग्रिल है, और एलईडी हेडलाइट्स बिल्कुल नई हैं. हम कार पर नई बॉडी क्लैडिंग, फ्लोटिंग रूफ के साथ ब्लैक-आउट पिलर और टेलगेट पर एक एलईडी लाइट स्ट्रिप के साथ एक नई एलईडी टेललाइट डिज़ाइन भी देख सकते हैं.

    32otfevo

    कार को हाल ही भारीय सड़कों पर टैस्टिंग करते हुए देखा गया था.

    कैबिन में नई ह्यून्दे टूसॉन वैश्विक मॉडल के समान लेआउट और फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक के साथ-साथ 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. कार में इल्यूमिनेशन लाइटिंग, ई-पार्किंग ब्रेक, और एक पारंपरिक गियर लीवर के बजाय गियर चेंज के लिए एक बटन दिया गया है. वैश्विक मॉडल की तरह ही पूरे केबिन में ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री होगी और साथ ही बेज और ब्राउन विकल्पों की पेशकश भी की जा सकती है.

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से ढकी नज़र आई नई पीढ़ी की ह्यून्दे टूसॉन

    इंजन की बात करें तो नई टूसॉन 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों को बरकरार रखेगी और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के साथ-साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में आएगी. ह्यून्दे की सफल एसयूवी ने 2004 से दुनिया भर में 70 लाख अधिक इकाइयां बेची हैं. इनमें से 14 लाख कारें यूरोप में बेची गई हैं, जबकि भारतीय बाज़ार में ह्यून्दे टूसॉन 2005 से बिक्री पर है. कार को देश में 2020 में आखिरी बार कुछ बदलावों के साथ पेश किया गया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल