मारुति सुज़ुकी NEXA ने पूरे किए पांच साल, कुल 11 लाख कारें बेचीं
हाइलाइट्स
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के प्रीमियम रीटेल नेटवर्क नेक्सा ने पांच साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान कंपनी ने 11 लाख कारों को बेचने में सफतला पाई है. NEXA की शुरुआत जुलाई 2015 में S-Cross के लॉन्च के साथ हुई थी और मकसद था ग्राहकों को ज़्यादा प्रीमियम कारों का अनुभव देना. फिल्हाल S-Cross के अलावा मारुति सुजुकी नेक्सा शोरूम से Baleno, Ignis, Ciaz और XL6 जैसी कारें भी बेचती है. कंपनी की कुल बिक्री में प्रिमियम चैनल नेक्सा की तकरीबन 20-22 फीसदी की भागेदारी रही है.
मारुति सुज़ुकी Baleno NEXA की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार है
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के कार्यकारी निदेशक, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “NEXA भारत में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल रिटेल चैनल है. इससे हमें आधुनिक शहरी भारतीय ग्राहकों को मारुति सुज़ुकी पोर्टफोलियो की तरफ आकर्षित करने में मदद मिलती है. हम अपने ग्राहकों का हम पर भरोसा रखने के लिए आभारी हैं. आगे बढ़ते हुए हमारी कोशिश होगी की ग्राहकों की बदलती हुई मांगो को सही कारों के माध्यम से पूरा किया जाए."
यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी ने बेंगलुरु और गुरुग्राम में कार सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की
साल 2019 में एक्सएल 6 को नेक्सा के ज़रिए लॉन्च किया गया
नेक्सा के फिल्हाल 200 से अधिक शहरों में 370 शोरूम हैं. वॉल्यूम के संदर्भ में यह आंकड़ा मारुति सुज़ुकी एरीना और ह्यून्दे इंडिया के बाद तीसरे नंबर पर आता है. एस-क्रॉस के लॉन्च के बाद साल 2015 में बलेनो को भी बाज़ार में उतारा गया था. इसके बाद इग्निस और सियाज़ को 2017 में चैनल का हिस्सा बनाया गया. अंत में 2019 में एक्सएल 6 को लॉन्च किया गया. आने वाले समय में और भी नई कारें इस प्रीमियम रिटेल नेटवर्क के ज़रिए बेची जांएगी.