नेक्स्ट जेनेरेशन ह्युंडई वर्ना: जानिए, कार से जुड़ी ज़रूरी बातें
ह्युंडई वर्ना साउथ कोरियन कार कंपनी ह्युंडई की मशहूर सेडान है। भारत में भी इस कार को खासा पंसद किया जाता है।
हाइलाइट्स
- 2017 ह्युंडई वर्ना कॉन्सेप्ट को ऑटो बीजिंग ऑटो शो 2016 में पेश किया गया।
- कार को नया लुक दिया जाएगा।
- भारत में ये कार साल 2017 के अंत तक लॉन्च की जाएगी।
ह्युंडई वर्ना साउथ कोरियन कार कंपनी ह्युंडई की मशहूर सेडान है। भारत में भी इस कार को खासा पंसद किया जाता है। 2016 बीजिंग ऑटो शो के दौरान कंपनी ने नेक्स्ट जेनेरेशन ह्युडंई वर्ना के कॉन्सेप्ट वर्जन की पहली झलक लोगों के सामने रखी थी। हाल ही में इस कार की कुछ स्पाई तस्वीरें भी इंटरनेट पर देखी गई थीं जिससे इस कार की डिजाइन और स्टाइलिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिली थी। आइए, जानते हैं नेक्स्ट जेनेरेशन ह्युंडई वर्ना से जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी।
1. नेक्स्ट जेनेरेशन ह्युंडई वर्ना नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार की जाएगी। स्टाइलिंग और डिजाइन के मामले में कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ये कार काफी हद तक न्यू-जेनेरेशन ह्युंडई एलीट आई20 की डिजाइन से प्रेरित होगी।
2. कार में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वो है इसका फ्रंट एंड। इस बार कार में बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगा होगा।
3. कार का साइड और रियर प्रोफाइल कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता होगा। कार में इंटिग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ नया ओआरवीएम, एलईडी टेल लैंप, बड़ा बूट लीड देखने को मिलेगा।
4. 2017 ह्युंडई वर्ना मौजूदा मॉडल से थोड़ी लंबी होगी। कार की लंबाई 4,380 mm, चौड़ाई 1,728 mm ऊंचाई 1,460 mm और व्हीलबेस 2,600 mm का होगा।
5. नई वर्ना फीचर के मामले में काफी मज़बूत होगी। कार में बड़ा सनरूफ, स्पोर्टी एलॉय व्हील, नया लेदर अपहोल्सट्री, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन सहित कई फीचर्स दिए जाएंगे।
6. नई ह्युंडई वर्ना के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ये कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन और दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। कार में 1.4-लीटर MPi (105 बीएचपी), 1.4-लीटर CRDi (88 बीएचपी), 1.6-लीटर MPi (121 बीएचपी) और 1.6-लीटर CRDi (126 बीएचपी) इंजन लगा होगा।
7. कार के पेट्रोल वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। वहीं, इसके डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा।
8. ह्युंडई इस कार के प्रोडक्शन वर्जन को इस साल के अंत तक पेश करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को भारत में 2017 के अंत तक लॉन्च करेगी।
9. ह्युंडई वर्ना को अपडेट कर रही है और दूसरी तरफ होंडा सिटी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों ही कार साल के अंत तक पेश होने की उम्मीद है।
10. नेक्स्ट जेनेरेशन ह्युंडई वर्ना की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अनुमान के मुताबिक कार की कीमत 8.4 लाख रुपये से लेकर 13.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास होगी।
1. नेक्स्ट जेनेरेशन ह्युंडई वर्ना नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार की जाएगी। स्टाइलिंग और डिजाइन के मामले में कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ये कार काफी हद तक न्यू-जेनेरेशन ह्युंडई एलीट आई20 की डिजाइन से प्रेरित होगी।
2. कार में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वो है इसका फ्रंट एंड। इस बार कार में बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगा होगा।
3. कार का साइड और रियर प्रोफाइल कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता होगा। कार में इंटिग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ नया ओआरवीएम, एलईडी टेल लैंप, बड़ा बूट लीड देखने को मिलेगा।
4. 2017 ह्युंडई वर्ना मौजूदा मॉडल से थोड़ी लंबी होगी। कार की लंबाई 4,380 mm, चौड़ाई 1,728 mm ऊंचाई 1,460 mm और व्हीलबेस 2,600 mm का होगा।
5. नई वर्ना फीचर के मामले में काफी मज़बूत होगी। कार में बड़ा सनरूफ, स्पोर्टी एलॉय व्हील, नया लेदर अपहोल्सट्री, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन सहित कई फीचर्स दिए जाएंगे।
6. नई ह्युंडई वर्ना के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ये कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन और दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। कार में 1.4-लीटर MPi (105 बीएचपी), 1.4-लीटर CRDi (88 बीएचपी), 1.6-लीटर MPi (121 बीएचपी) और 1.6-लीटर CRDi (126 बीएचपी) इंजन लगा होगा।
7. कार के पेट्रोल वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। वहीं, इसके डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा।
8. ह्युंडई इस कार के प्रोडक्शन वर्जन को इस साल के अंत तक पेश करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को भारत में 2017 के अंत तक लॉन्च करेगी।
9. ह्युंडई वर्ना को अपडेट कर रही है और दूसरी तरफ होंडा सिटी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों ही कार साल के अंत तक पेश होने की उम्मीद है।
10. नेक्स्ट जेनेरेशन ह्युंडई वर्ना की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अनुमान के मुताबिक कार की कीमत 8.4 लाख रुपये से लेकर 13.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास होगी।
Last Updated on July 25, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.