carandbike logo

निधि कैष्टा को लेम्बॉर्गिनी इंडिया का हेड बनाया गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nidhi Kaistha Appointed Head Of Lamborghini India
अपनी भूमिका में, कैष्टा भारत में इतालवी सुपरकार ब्रांड की बिक्री, मार्केटिंग और बिक्री के बाद के कार्यों की देखरेख करेंगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2025

हाइलाइट्स

  • निधि कैष्टा को लेम्बॉर्गिनी इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है
  • कैष्टा इससे पहले पोर्श इंडिया में काम कर चुकी हैं
  • लेम्बॉर्गिनी फिलहाल भारत में तीन डीलरशिप से काम करती है

निधि कैष्टा को लेम्बॉर्गिनी इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. अपनी वर्तमान भूमिका में, वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने छठे सबसे बड़े बाजार भारत में इतालवी सुपरकार ब्रांड की बिक्री, मार्केटिंग और बिक्री के बाद के कार्यों की देखरेख करेंगी. कंपनी वर्तमान में भारत में तीन डीलरशिप- मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से काम करती है. कैष्टा शरद अग्रवाल की जगह लेंगी, जिन्होंने 2016 से 2024 तक कंपनी का नेतृत्व किया था, पिछले साल क्लासिक लीजेंड्स में इसके मुख्य व्यवसाय अधिकारी के रूप में जाने से पहले.

 

यह भी पढ़ें: लेम्बॉर्गिनी Temerario भारत में 30 अप्रैल को होगी लॉन्च

 

कैष्टा की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए ऑटोमोबाइल लेम्बॉर्गिनी एशिया पैसिफिक के क्षेत्रीय निदेशक फ्रांसेस्को स्कारदाओनी ने कहा, "हमें लेम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख के रूप में निधि कैष्टा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. उनके पास ऑटोमोटिव उद्योग का बहुत अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनकी रणनीतिक दृष्टि भारत में विकास को और आगे ले जाएगी. भारत लेम्बॉर्गिनी के लिए अपार विकास क्षमता वाला बाजार बना हुआ है और हम इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और अपने ग्राहकों को असाधारण अनुभव देने के लिए तत्पर हैं.

 

यह भी पढ़ें: लेम्बॉर्गिनी ने 2024 में कुल 10,687 कारें बेंची, भारत में बिक्री का आंकड़ा रहा 113 कारें

 

निधि कैष्टा के पास 25 साल से ज़्यादा का अनुभव है. लेम्बॉर्गिनी इंडिया में अपनी नियुक्ति से पहले, कैष्टा हॉस्पिटैलिटी, एविएशन और ऑटोमोटिव सेक्टर में कई ब्रांड्स से जुड़ी रही हैं. उनकी पिछली नियुक्ति पोर्श इंडिया में थी, जहाँ उन्होंने क्षेत्रीय बिक्री और प्री-ओन्ड कार मैनेजर के तौर पर काम किया था.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय लैंबॉर्गिनी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल