निसान और डैट्सन कारों की कीमतों में 1 अप्रैल 2021 से होगी बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
निसान इंडिया ने घोषणा कर दी है कि बाकी कंपनियों की तरह 1 अप्रैल 2021 से सभी निसान और डैट्सन कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी. नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही वाहनों की कीमतें बढ़ाने को निर्माता कंपनियों ने एक ट्रेंड बना लिया है और अप्रैल से दाम बढ़ाने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब मारुति सुज़ुकी, रेनॉ, इसुज़ु इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हो चुकी हैं और हमारा अनुमान है कि जल्द बाकी कंपनियां भी कीमतों में इज़ाफे का ऐलान करेंगी. निसान और डैट्सुन कारों के दाम कितने बढ़ेंगे इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है, हालांकि यह पता है कि वेरिएंट के हिसाब से बढ़ोतरी अलग-अलग होगी.
निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर, राकेश श्रीवास्तव ने इस बारे में कहा कि, “वाहन के पुर्ज़ों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पिछले कुछ महीनों से हम दाम में इस इज़ाफे को वहन कर रहे हैं. लेकिन अब निसान और डैट्सन कारों की कीमतें बढ़ाना हमारे लिए बहुत आवश्यक हो गया है, यहां मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग बढ़ोतरी की जाएगी, वहीं हमारे सभी भारतीय ग्राहकों को अब भी हम सबसे अच्छी कीमत पर बेहतरीन वाहन उपलब्ध करा रहे हैं.”
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी कारों की कीमत, जनवरी में ही बढ़े थे दाम
कुछ हफ्ते पहले ही निसान इंडिया ने खामोशी से मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV की कीमतों में रु 30,000 की बढ़ोतरी की है. यह दूसरी बार होगा जब जापान की कार निर्माता अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट SUV के दाम बढ़ाने वाली है. निसान ने अपनी सबसे ताज़ा कार मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था और तब इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 4.99 लाख रखी गई थी जो इंट्रोडक्टरी कीमत थी. अब SUV के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 7.29 लाख से रु 9.75 लाख तक हो चुकी है.