निसान इंडिया ने जून 2021 में किक्स SUV पर दिए Rs. 80,000 तक फायदे
हाइलाइट्स
निसान इंडिया ने जून 2021 में किक्स SUV की बिक्री बढ़ाने के लिए इसपर खास लाभ उपलब्ध कराए हैं. आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो बीएस6 किक्स कॉम्पैक्ट SUV पर कुल रु 80,000 का लाभ मिल रहा है जिसमें रु 25,000 नकद छूट और रु 50,000 तक ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन बुकिंग पर भी रु 5,000 का बोनस दिया जा रहा है. बता दें कि SUV के वेरिएंट के हिसाब से सभी लाभ अलग-अलग होंगे. इसके अलावा ऐक्सचेंज बोनस निसान इंडिया की एनआईसी डीलरशिप पर मिलेगा. 30 जून 2021 तक या स्टॉक बाकी रहने तक ही फायदे मिलेंगे.
फिलहाल निसान किक्स की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 9.49 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 14.64 लाख तक जाती है. निसान किक्स को आठ वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रिमियम और एक्सवी ऑप्शनल शामिल हैं. SUV के साथ दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जिनमें 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल शामिल हैं. इन दोनों में किक्स का टर्बो इंजन 154 बीएचपी ताकत और 254 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दूसरा सामान्य पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी ताकत और 142 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. निसान इंडिया ने कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : निसान और डैट्सन की कारों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान शुरु किए गए
2020 निसान किक्स SUV में अब स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटो एसी के साथ पिछली एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स, निसान का यूनीक ट्विन पार्सल शेल्फ, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट फीचर, इलैक्ट्रिक अडजस्टेबल विंग मिरर्स, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और शार्क फिन एंटीना जैसे कई फीचर्स शामिल हुए हैं. ये कार अब 6 मोनोटोन कलर्स में आई है जिनमें ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रोन्ज़ ग्रे, फायर रैड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल और तीन डुअल-टोन कलर्स - ब्रोन्ज़ ग्रे के साथ एम्बर ऑरेंज, फायर रैड के साथ ओनिक्स ब्लैक और पर्ल व्हाईट के साथ ओनिक्स ब्लैक शामिल हैं.