निसान किक्स पर दिसंबर में दी जा रही रु 65,000 की छूट
हाइलाइट्स
दिसंबर आते ही कार कंपनियों ने अपने मॉडलों पर छूट देना शुरू कर दिया है और कार निर्माता निसान भी इसमें शामिल हो गयी है. निसान की हाल में लॉन्च हुई मैग्नाईट कार को छोड़ कर बीएस 6 किक्स एसयूवी पर भारी छूट दी जा रही है. निसान किक्स पर दिसंबर 2020 में रु 65,000 की छूट दे रहा है, इसमें रु 50,000 का एक्सचेंज बेनिफिट और रु 15,000 का ईयर एंड बोनस दिया जा रहा है, जो कि 31 दिसंबर 2020 तक ही उपलब्ध है. कंपनी ने साल के अंत में नए ग्राहकों को लुभाने के लिए यह ऑफर लेकर आई है. हालांकि कंपनी ने बताया कि निसान किक्स की यह छूट वेरिएंट और लोकेशन पर निर्भर करती है, इसके लिए आप नजदीकी डीलरशिप से पूछ सकते हैं. वहीं एक्सचेंज बेनिफिट सिर्फ एनआईसी एनेबल डीलरशिप पर उपलब्ध है, इसके लिए डीलरशिप से संपर्क किया जा सकता है.
निसान किक्स बीएस6 को सात वेरिएंट में लाया गया है जिसमें एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी टर्बो, एक्सवी प्रीमियम, एक्सवी प्रीमियम (ओ), एक्सवी प्रीमियम (ओ) डुअल टोन तथा एक्सवी टर्बो सीवीटी शामिल है, इसकी कीमत रु 9.49 लाख से रु 14.15 लाख (एक्स शोरूम) रखी गयी है. निसान किक्स के एक्सएल और एक्सवी वेरिएंट में अपडेटेड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, यह इंजन 105 इंजन बीएचपी का पॉवर तथा 142 एनएम का टार्क बनाता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.
ये भी पढ़े : निसान मैग्नाइट को लॉन्च के 5 दिन में मिली 5,000 बुकिंग, 50,000 लोगों ने की पूछताछ
बता दें कि कंपनी ने नई किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी की ग्लोबल डेब्यू से पहले एक झलक दिखाई है. कार को 8 दिसंबर, 2020 को दुनिया के सामने पहली बार दिखाया जाएगा. 2021 निसान किक्स ने पहले थाईलैंड में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अपनी शुरुआत की थी. नई निसान किक्स के स्टाइल में कई बदलाव किए गए हैं. बम्पर के साथ-साथ ग्रिल भी नई है. इसके साथ पहले से पतली एलईडी हेडलाइट्स हैं और पीछे भी नई टेललाइट्स हैं. हमें उम्मीद है कि कंपनी नई किक्स को भारत लाने पर विचार करेगी. कंपनी ने हाल ही में भारत में सबसे छोटी एसयूवी मैग्नाइट बहुत की आकर्षक कीमत पर लॉन्च की है.