निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट की शुरूआती कीमतें अब 30 नवंबर 2023 तक रहेंगी मान्य
हाइलाइट्स
निसान मोटर इंडिया ने नई मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के लिए शुरूआती कीमतें 30 नवंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दी हैं. लॉन्च के समय कंपनी ने बताया था कि यह खास कीमतें केवल 10 नवंबर 2023 तक होने वाली बुकिंग के लिए ही मान्य रहेंगी जिसके बाद इनको बढ़ाया जा सकता है. हांलाकि कंपनी ने अब इस महीने के अंत तक ऐसा ना करने का फैसला किया किया है.
निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट वेरिएंट के लिए 19.70 किमी प्रति लीटर की बढ़ी माइलेज का दावा करती है.
नई मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट को 10 अक्टूबर 2023 को रु 6,49,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया थी. यह लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार है जिसमें 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन. इसमें डुअल ड्राइविंग मोड, इंटेलिजेंट क्रीप फ़ंक्शन, एंटी-स्टॉल और किक-डाउन जैसे फीचर्स भी हैं.
यह भी पढ़ें: निसान ने भारत में त्यौहारी सीजन से पहले लॉन्च किया मैग्नाइट KURO एडिशन, कीमत ₹ 8.27 लाख
निसान मैग्नाइट 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मैनुअल वेरिएंट के लिए 19.35 किमी प्रति लीटर और ईज़ी-शिफ्ट वेरिएंट के लिए 19.70 किमी प्रति लीटर की बढ़ी माइलेज का दावा करती है. एसयूवी एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट और हाल ही में लॉन्च हुए निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है. निसान ने मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट के लिए एक नया डुअल टोन ब्लू और ब्लैक रंग भी पेश किया है.