carandbike logo

निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट की शुरूआती कीमतें अब 30 नवंबर 2023 तक रहेंगी मान्य

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Extends Introductory Prices On Magnite EZ-Shift Till November 30
लॉन्च के समय कंपनी ने बताया था कि कार पर खास कीमतें केवल 10 नवंबर 2023 तक होने वाली बुकिंग के लिए ही मान्य रहेंगी जिसके बाद इनको बढ़ाया जा सकता है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2023

हाइलाइट्स

    निसान मोटर इंडिया ने नई मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के लिए शुरूआती कीमतें 30 नवंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दी हैं. लॉन्च के समय कंपनी ने बताया था कि यह खास कीमतें केवल 10 नवंबर 2023 तक होने वाली बुकिंग के लिए ही मान्य रहेंगी जिसके बाद इनको बढ़ाया जा सकता है. हांलाकि कंपनी ने अब इस महीने के अंत तक ऐसा ना करने का फैसला किया किया है.

    Nissin Magnite E Zshift 43 1

    निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट वेरिएंट के लिए 19.70 किमी प्रति लीटर की बढ़ी माइलेज का दावा करती है. 


    नई मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट को 10 अक्टूबर 2023 को रु 6,49,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया थी. यह लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार है जिसमें 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन. इसमें डुअल ड्राइविंग मोड, इंटेलिजेंट क्रीप फ़ंक्शन, एंटी-स्टॉल और किक-डाउन जैसे फीचर्स भी हैं. 
    यह भी पढ़ें: निसान ने भारत में त्यौहारी सीजन से पहले लॉन्च किया मैग्नाइट KURO एडिशन, कीमत ₹ 8.27 लाख 
    निसान मैग्नाइट 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मैनुअल वेरिएंट के लिए 19.35 किमी प्रति लीटर और ईज़ी-शिफ्ट वेरिएंट के लिए 19.70 किमी प्रति लीटर की बढ़ी माइलेज का दावा करती है. एसयूवी एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट और हाल ही में लॉन्च हुए निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है. निसान ने मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट के लिए एक नया डुअल टोन ब्लू और ब्लैक रंग भी पेश किया है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल