carandbike logo

निसान मैग्नाइट एएमटी भारत में Rs. 6.50 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Magnite AMT Launched In India At An Introductory Price Of Rs 6.50 Lakh
पांच-स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस, मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट अब एएमटी के साथ भारत में सबसे किफायती एसयूवी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 10, 2023

हाइलाइट्स

    निसान इंडिया ने ₹6.50 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर 'ईज़ी-शिफ्ट' नाम से मैग्नाइट के (एएमटी) वैरिएंट के लॉन्च के साथ एसयूवी के लाइन-अप का विस्तार किया है. इस कीमत पर, मैग्नाइट एएमटी बेस मैनुअल वैरिएंट की तुलना में ₹50,000 अधिक महंगी है, और सीवीटी ऑटोमैटिक से लैस एंट्री टर्बो वैरिएंट की तुलना में इसकी कीमत लगभग ₹3.50 लाख कम है, लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि शुरुआती कीमतें केवल एक महीने के लिए वैध होंगी और 11 नवंबर 2023 से इनमें बदलाव किया जाएगा. इसके साथ, निसान मैग्नाइट एएमटी से लैस होने वाली भारत की सबसे किफायती एसयूवी बन गई है.

     

    यह भी पढ़ें: निसान ने भारत में त्यौहारी सीजन से पहले लॉन्च किया मैग्नाइट KURO एडिशन, कीमत ₹ 8.27 लाख

    Nissin Magnite E Zshift 19

    मैग्नाइट EZ-Shift में 5-स्पीड AMT है.

     

    मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट में 5-स्पीड एएमटी दिया गया है, जो पहले रेनॉ काइगर में देखे गए एएमटी के सामान है, इसे 1.0-लीटर, नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है. यह 19.70 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज देता है, जो मैग्नाइट के मैनुअल वैरिएंट की तुलना में थोड़ा बेहतर है. निसान का कहना है कि ड्राइविंग अनुभव को आसान बनाने के लिए मैग्नाइट एएमटी में किक-डाउन फ़ंक्शन के साथ-साथ क्रीप फ़ंक्शन भी है.

     

    एएमटी को XE, XL, XV और XV प्रीमियम ट्रिम्स के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च किए गए मैग्नाइट KURO एडिशन पर भी उपलब्ध कराया गया है. मैग्नाइट एएमटी के ऊंचे ट्रिम्स पर एक नई डुअल-टोन पेंट स्कीम पेश की जाएगी, जिसमें 'विविड ब्लू' बॉडी कलर और ब्लैक रूफ की जोड़ी होगी.

    Nissin Magnite E Zshift 30

    मैग्नाइट एएमटी के ऊंचे ट्रिम्स पर डुअल-टोन ब्लू-एंड-ब्लैक कलर स्कीम पेश की जाएगी

     

    लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, निसान मोटर इंडिया के एमडी, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "निसान मैग्नाइट एक गेम-चेंजर रही है, जिसने अपने मजबूत मूल्य प्रस्ताव, शानदार सुरक्षा रेटिंग और स्वामित्व की कम लागत के साथ नए मानक स्थापित किए हैं." मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट को आज बेहद आक्रामक शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो एसयूवी, सेडान और हैचबैक सेग्मेंट में सबसे किफायती एएमटी के रूप में से एक है."

     

    मैग्नाइट एएमटी रेंज वर्तमान में काइगर एएमटी से पूरे ₹2 लाख कम कीमत पर आती है, और टाटा पंच और ह्यून्दे एक्सटर जैसी अन्य सस्ती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के एएमटी वैरिएंट से भी कम कीमत पर आता है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल