carandbike logo

निसान मैग्नाइट Geza एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 7.39 लाख

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Magnite Geza Edition Launched In India; Priced At Rs 7.39 Lakh
मैग्नाइट के स्पेशल एडिशन में एम्बिएंट लाइटिंग, जेबीएल साउंड सिस्टम, बड़ा टचस्क्रीन और बेज सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 26, 2023

हाइलाइट्स

    निसान इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के गीजा एडिशन के साथ इसके लाइन-अप का विस्तार किया है. निसान गीज़ा एडिशन ₹7.39 लाख  (एक्स-शोरूम) की कीमत पर नए खास वैरिएंट एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर एन्हांसमेंट्स हैं. इनमें कुछ विशेषताएं शामिल हैं जो पहले केवल वैकल्पिक तकनीक पैक या पूरी तरह से लोड किए गए मॉडल के हिस्से के रूप में पेश की जाती थीं. आपको हल्का बेज अपहोल्स्ट्री पाने का विकल्प भी मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि सभी अपडेट पूरी तरह से इंटीरियर पर केंद्रित हैं और बाहरी में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है.

     

    यह भी पढ़ें: निसान इंडिया 26 मई को मैग्नाइट Geza एडिशन लॉन्च करेगी

    Magnite Geza Edition 1

    गीज़ा वैरिएंट में बेज सीट अपहोल्स्ट्री (वैकल्पिक) और एंबियंट लाइटिंग मिलती है

     

    कैबिन की बात करें तो गीजा एडिशन के खरीदारों को बेज सीट कवर चुनने का विकल्प दिया जाएगा. मानक एसयूवी केवल एक ऑल-ब्लैक कैबिन के साथ उपलब्ध है. फीचर्स में गीज़ा वैरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. स्पेश वैरिएंट में जेबीएल ऑडियो सिस्टम और कॉन्फ़िगर करने योग्य एंबियंट लाइटिंग (एक ऐप के माध्यम से) भी मिलती है जो पहले केवल सबसे महंगै वैरिएंट पर टेक पैक के साथ पेश की जाती थी. गीज़ा वैरिएंट भी एक रियर-व्यू कैमरा के साथ आता है.

    Magnite Geza Edition 2

    इंफोटेनमेंट सिस्टम को नया 9.0-इंच का टचस्क्रीन और जेबीएल साउंड सिस्टम में दिया गया है

     

    इंजन के मोर्चे पर गीज़ा वैरिएंट केवल 1.0-लीटर नैचुरिली रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. इंजन 71 बीएचपी की ताकत और 99 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

     

    मूल्य निर्धारण के संदर्भ में नया गीज़ा वैरिएंट मैग्नाइट एक्सएल (₹7.04 लाख) और मैग्नाइट एक्सवी (₹7.81 लाख ) के बीच स्थित है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 26, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल