carandbike logo

निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने 60,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Magnite Subcompact SUV Bags Over 60,000 Bookings
देश में बिक्री के लिए जाने के बाद से निसान इंडिया मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 60,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर चुकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 7, 2021

हाइलाइट्स

    दिसंबर 2020 में भारतीय बाजार में बिक्री पर जाने के बाद से निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने बाज़ार में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी को अब कार के लिए 60,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. इसकीपुष्टि कंपनी ने पिछले हफ्ते मासिक बिक्री के आंकड़ों की घोषणा करते हुए की थी. इस साल अप्रैल में निसान ने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया था. हमने कंपनी से जानने की कोशिश की कि कार के कौन से वेरिएंट और इंजन विकल्प की मांग ज़्यादा है लेकिन अभी तक हमारे ईमेल का जवाब नहीं आया है.

    7vrff7uk

    इस साल अप्रैल में कंपनी ने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया था.

    मैग्नाइट भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो उसी सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिसपर रेनॉ काइगर को बनाया गया है. एसयूवी चार ट्रिम्स - एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में उपलब्ध है, जिन्हें इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ फीचर्स के आधार पर आगे 20 ग्रेडों में बांटा गया है. एसयूवी को नेपाल, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में तमिलनाडु में कंपनी के ओरागडम प्लांट से निर्यात किया जाता है.

    यह भी पढ़ें: कार बिक्री अगस्त 2021: निसान ने घरेलू बाज़ार में बेचे 3,209 वाहन

    निसान मैग्नाइट एसयूवी दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है - एक  1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर और एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल. पहले को लगभग 71 bhp और 96 Nm टार्क बनाने के लिए तैयार किया गया है, और दूसरा 99 bhp और 160 Nm टार्क बनाता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में मानक के रूप से पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा, टर्बो पेट्रोल के साथ सीवीटी दिया जाता है. CVT वैरिएंट थोड़ा कम टॉर्क बनाता है यानि 152 एनएम.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल