निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV को 17 दिन में मिली 15,000 से ज़्यादा बुकिंग
हाइलाइट्स
निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV को इसी महीने भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी दिल्ली में खास शुरुआती कीमत रु 4.99 लाख है जो ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए काफी है. अब जापान की कार निर्माता निसान ने भारत में इस कार के लिए लॉन्च के महज़ 17 दिन में 15,000 से ज़्यादा बुकिंग हासिल कर ली हैं. बता दें कि मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV के लिए निसान इंडिया की यह इंट्रोडक्टरी कीमत उन्हीं ग्राहकों को दी जाएगी जो 31 दिसंबर 2020 से पहले कार की बुकिंग करते हैं. ये भी बता दें कि लॉन्च के बाद से अबतक निसान मैग्नाइट के लिए डेढ़ लाख से ज़्यादा लोगों ने पूछताछ की है.
इसके अलावा निसान इंडिया ने मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV के लिए इस श्रेणी में सबसे कम मेंटेनेन्स यानी 50,000 किमी तक 29 पैसा/किमी दिया है. कार निर्माता 50,000 किमी तक या 2 साल तक इस कार पर वॉरंटी दे रही है और इसे 5 साल या 1 लाख किमी तक आगे भी बढ़ाया जा सकता है. निसान ने अलग से प्रीपेड मेंटेनेन्स प्लान भी पेश किया है जिसे निसान मैग्नाइट केयर नाम दिया गया है, इसमें ग्राहक को 22 प्रतिशत बचत का मौका दिया जा रहा है. 2-5 साल के लिए दो विकल्पों - गोल्ड और सिल्वर में उपलब्ध यह प्लान देशभर के सभी निसान सर्विस नेटवर्क पर कार करेगा.
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन ह्यून्दे i20 को मिली 30,000 बुकिंग, 40 दिन में पार किया आंकड़ा
निसान की पहली सबकॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट को चार ट्रिम - एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रिमियम में पेश किया गया है और कार के साथ दो पेट्रोल इंजन 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. मैग्नाइट का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 71 बीएचपी पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 99 बीएचपी पावर के साथ 160 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. कंपनी ने दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और विकल्प में सीवीटी गियरबॉक्स दिया है. सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन में थोड़ा कम टॉर्क पैदा होता है जो 152 एनएम है.