जानिए नई निसान मैग्नाइट सेगमेंट की बाकी कारों से कितनी है सस्ती

हाइलाइट्स
भारत में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में शायद सबसे कड़ा मुकाबला होता है. यहां पर ह्यून्दे और किआ की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और अब निसान भी मैग्नाइट के साथ सेगमेंट में शामिल हो गई हैं. हां निसान मैग्नाइट बाज़ार में थोड़ा देर से आई है, लेकिन जो इसके पक्ष में काम कर सकता है वो है इसकी कीमतें. यह भारत में सबसे सस्ती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है और बाकी कारों से मुकाबले करें तो फर्क भी काफी बड़ा है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि निसान मैग्नाइट बाकी सब कारों से कितनी सस्ती है.

निसान मैग्नाइट टर्बो भारत में सबसे सस्ती टर्बोचार्ज्ड सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी है.
हां निसान मैग्नाइट, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अन्य मॉडलों की तुलना में काफी सस्ती है, लेकिन इसमें सेगमेंट में सबसे छोटा और कम ताकत वाला इंजन भी है. निसान मैगनाइट की शुरुआती कीमत किआ सॉनेट से करीब रु 1.72 लाख कम है जबकि सबसे महंगे मॉडलों के बीच कीमत का अंतर रु 90,000 है. ह्यून्दे वेन्यू से इसकी शुरुआती कीमत रु 1.76 लाख से कम है जबकि सबसे महंगा मॉडल रु 84,000 किफायती है. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा निसान मैग्नाइट की तुलना में रु 2.35 लाख महंगी है और फोर्ड इकोस्पोर्ट से तो यह रु 3.2 लाख सस्ती है.
यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 4.99 लाख से शुरु

मैग्नाइट में सेगमेंट में सबसे छोटा और कम ताकत वाला इंजन है.
निसान मैग्नाइट टर्बो भारत में सबसे सस्ती टर्बोचार्ज्ड सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी है. इसकी कीमत किआ सोनट के बेस वेरिएंट से रु 3.5 लाख कम है और वेन्यू टर्बो इससे रु 1.54 लाख महंगी है. निसान मैग्नाइट का बेस वेरिएंट महिंद्रा XUV300 से रु 96,000 सस्ता है जबकि सबसे महंगे मॉडलों के बीच कीमत का अंतर रु 1.62 लाख है.