कार लेने वालों के लिए खुशखबरी, निसान की सनी 1.99 लाख रुपये तक हुई सस्ती
जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी मध्यम श्रेणी की सेडान कार सनी की कीमत में 1.99 लाख रपये तक कटौती की है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि अब दिल्ली के शोरूम में सनी की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रपये होगी जो अधिकतम 8.99 लाख रुपये तक जाएगी.
हाइलाइट्स
- पेट्रोल संस्करण की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती
- डीजल के शुरूआती मॉडल की कीमत में 1.31 लाख रुपये कमी
- अधिकतम 8.99 लाख रुपये तक होगी कीमत
जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी मध्यम श्रेणी की सेडान कार सनी की कीमत में 1.99 लाख रपये तक कटौती की है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि अब दिल्ली के शोरूम में सनी की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये होगी जो अधिकतम 8.99 लाख रुपये तक जाएगी.
इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती के बाद नयी कीमत 6.99 लाख रुपये है, जबकि इस श्रेणी के सबसे उन्नत संस्करण की कीमत में 1.99 लाख रुपये कम किए गए हैं और इसकी नयी कीमत 8.99 लाख रुपये है.
निसान सनी
इसी प्रकार डीजल के शुरूआती मॉडल की कीमत में 1.31 लाख रुपये कमी की गई है और यह अब 7.49 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. वहीं डीजल के सबसे उन्नत संस्करण की कीमत अब 8.99 लाख रुपये होगी. इसमें 94,000 रुपये की कटौती की गई है.
कंपनी ने पिछले साल अपनी हैचबैक श्रेणी की माइक्रा के दामों में भी 54,252 रपये की कटौती की थी.
इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती के बाद नयी कीमत 6.99 लाख रुपये है, जबकि इस श्रेणी के सबसे उन्नत संस्करण की कीमत में 1.99 लाख रुपये कम किए गए हैं और इसकी नयी कीमत 8.99 लाख रुपये है.
निसान सनी
इसी प्रकार डीजल के शुरूआती मॉडल की कीमत में 1.31 लाख रुपये कमी की गई है और यह अब 7.49 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. वहीं डीजल के सबसे उन्नत संस्करण की कीमत अब 8.99 लाख रुपये होगी. इसमें 94,000 रुपये की कटौती की गई है.
कंपनी ने पिछले साल अपनी हैचबैक श्रेणी की माइक्रा के दामों में भी 54,252 रपये की कटौती की थी.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.