रेनॉ इंडिया अगस्त में देगी डस्टर, क्विड और ट्राइबर पर रु 70,000 तक की छूट
हाइलाइट्स
इस स्वतंत्रता दिवस पर अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, रेनॉ इंडिया अपनी कारों पर कई सौदे और ऑफर दे रही है. यह विशेष लाभ डस्टर, क्विड और ट्राइबर के BS6 मॉडलों की ख़रीद पर दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर यह लाभ रु 70,000 मूल्य तक के हैं. इसके अलावा नई रेनॉ कारों पर लिए गए लोन के लिए पहले 4 महीनों की EMIs छुट्टी लेने और 6.99 % सालाना दर की विशेष लोन योजनांए भी शामिल हैं.
Renault Kwid इस महीने रु 40,000 तक के विशेष लाभ के साथ उपलब्ध है
डस्टर के BS6 मॉडल पर कंपनी रु 70,000 की कुल छूट दे रही है. इसमें रु 25,000 का एक्सचेंज लाभ, रु 20,000 तक का वफादारी बोनस और 25,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा ग्राहक रु 20,000 तक की कॉर्पोरेट छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. ग्रामीण ग्राहकों के लिए भी एक विशेष पेशकश है. केवल केरल, गुजरात और महाराष्ट्र के ग्राहकों को रु 80,000 तक की छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: ट्राइबर की बढ़ती लोकप्रियता के चलते रेनॉ ने जुलाई में देखी मज़बूत बिक्री
ट्राइबर के AMT वेरिएंट पर रु 10,000 का लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है.
Renault Kwid इस महीने रु 40,000 तक के विशेष लाभ के साथ उपलब्ध है. इसमें चुनिंदा वेरिएंट पर रु 10,000 तक का कैश डिस्काउंट, रु 20,000 का एक्सचेंज लाभ और रु 10,000 का लॉयल्टी बोनस शामिल है. साथ ही कंपनी रु 7,000 तक की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश भी कर रही है. बात अगर Triber की करें तो Renault रु 20,000 के एक्सचेंज बोनस और रु 10,000 के वफादारी लाभ दे रही है. ये ऑफर केवल मैनुअल वेरिएंट तक सीमित हैं. AMT वेरिएंट पर रु 10,000 का लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है. यहां भी रु 7,000 तक की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है.