carandbike logo

ओला इलेक्ट्रिक ने S1 रेंज पर रु 15,000 तक के ऑफर की घोषणा की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Electric Announces Offers Of Up To Rs 15,000 Across S1 Range
नए ऑफर 'ओला इलेक्ट्रिक रश कैंपेन' का हिस्सा हैं और इसमें छूट, कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और बहुत कुछ शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 23, 2024

हाइलाइट्स

  • Ola S1 X+ पर रु 5,000 के फ्लैट डिस्काउंट के साथ क्रेडिट कार्ड ईएमआई खरीदारी पर रु 5,000 का कैशबैक मिल रहा है
  • ओला एस1 एयर और एस1 प्रो पर मुफ़्त ओला केयर+ सब्सक्रिप्शन मिलेगा है जिसकी कीमत रु. 2,999 है
  • ओला इलेक्ट्रिक के ऑफर केवल 26 जून तक उपलब्ध हैं

ओला इलेक्ट्रिक ने सीमित अवधि के लिए अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर रु. 15,000 की छूट और लाभों की घोषणा की है. नए ऑफर 'ओला इलेक्ट्रिक रश कैंपेन' का हिस्सा हैं और इसमें छूट, कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और बहुत कुछ शामिल हैं. रश अभियान केवल 26 जून, 2024 तक ओला डीलरों या ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

Ola S1 X Launched At An Introductory Price of Rs 79 999

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज S1 X से शुरू होती है, जिसकी कीमत रु 74,999 है. 

 

Ola S1 X+ पर रु 5,000 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और क्रेडिट कार्ड ईएमआई खरीदारी पर रु 5,000 तक का कैशबैक भी मिलेगा. क्रेडिट कार्ड ईएमआई से खरीदारी करने पर ग्राहक रु 5,000 तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक चुनिंदा बैंकों से लिए गए लोन पर रु 5,000 का कैशबैक भी दे रही है. 
 

यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक की ई-बाइक 2025 की दूसरी छमाही में बाजार में लेगी एंट्री
 

यही ऑफर ओला एस1 एयर और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी मिल रहे हैं. दोनों मॉडलों पर रु 2,999 का Ola Care+ सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है. इसमें सर्विस के लिए मुफ्त पिकअप और ड्रॉप, पार्टेस, चोरी और रोड साइड असिस्टेंस शामिल है. 
 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज S1 X से शुरू होती है, जिसकी कीमत रु 74,999 है. इसके बाद Ola S1 X+ आता है, जिसकी कीमत रु 89,999 है. फिर S1 Air है, जिसकी कीमत रु 1.05 लाख है और अंत में है ओला एस1 प्रो जिसकी कीमत है रु. 1.30 लाख. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ओला इलेक्ट्रिक मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल