carandbike logo

ओला ने पहली बार कई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की झलक दिखाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Teases Entire Line-Up Of Electric Motorcycles
ओला ने अपनी जल्द आने वाली कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का एक छोटा टीज़र वीडियो जारी किया है जिनमें एक एडवेंचर बाइक, एक प्रीमियम स्पोर्टबाइक, एक क्रूजर, एक मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल और एक कम्यूटर मोटरसाइकिल लग रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 9, 2023

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी भविष्य में आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का एक छोटा टीज़र वीडियो जारी किया है. इस वीडियो से पता चलता है कि कंपनी कुल पांच नई मोटरसाइकिलों को बनाने पर काम कर रही है जिनमें एक एडवेंचर बाइक, एक प्रीमियम स्पोर्टबाइक, एक क्रूजर, एक मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल और एक कम्यूटर मोटरसाइकिल लग रही है. इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि ओला इन सभी मोटरसाइकिलों को निकट भविष्य में लॉन्च करेगी या नहीं, लेकिन यह प्रभावित ज़रूर कर रही हैं.

    Ola

    हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इस साल इनमें से कुछ बाइक्स तो दिखाएगी.

    मीडिया के साथ हाल की एक बातचीत में, ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ, भविश अग्रवाल ने कहा था कि जहां पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिलों में बहुत सेगमेंट देखे जाते हैं, वहीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए इसका कोई मतलब नहीं होगा! उदाहरण के लिए, ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नहीं हो सकती हैं जो 150 सीसी, 160 सीसी, 180 सीसी और 200 सीसी बाइक्स के बराबर हों.

    यह भी पढ़ें: ओला के सबसे सस्ते स्कूटर एस1 एयर को मिले 3 नए बैटरी पैक विकल्प

    ओला ने फिलहाल इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लॉन्च के लिए किसी समयरेखा का खुलासा नहीं किया है और इनकी तकनीकी जानकारी के बारे में भी कुछ नहीं बताया है! लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस साल कम से कम इनमें से कुछ की शुरूआत करेगी, जबकि लॉन्च अगले साल हो सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल