रेनॉ इंडिया चुनिंदा कारों पर मार्च 2021 में दे रही Rs. 1.05 लाख तक डिस्काउंट
हाइलाइट्स
रेनॉ इंडिया ने अपनी चुनिंदा BS6 कारों पर खास ऑफर्स दिए हैं जिनमें क्विड हैचबैक, ट्राइबर सबकॉम्पैक्ट MPV और डस्टर कॉम्पैक्ट SUV शामिल हैं. उपरोक्त कारों पर रु 1.05 लाख तक लाभ मिला है जिसमें नकद छूट, ऐक्सचेंज बेनिफिट और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को कॉर्पोरेट कर्मचारियों को विशेष छूट दी जा रही है. नई रेनॉ कार खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 31 मार्च 2021 तक इन सभी लाभ का फायदा उठा सकते हैं. देशभर की डीलरशिप के हिसाब से सभी ऑफर्स में बदलाव हो सकते हैं. रेनॉ इंडिया क्विड और ट्राइबर के लिए खास फायनेंस स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं जहां 5.99 प्रतिशत की विशेष दर मुहैया कराई जा रही है.
रेनॉ की एंट्री-लेवल हैचबैक क्विड पर कुल रु 50,000 का लाभ दिया जा रहा है. इसमें रु 20,000 नकद छूट, रु 20,000 ऐक्सचेंज बोनस और रु 10,000 लॉयल्टी बोनस शामिल है. इनके अलावा रु 10,000 कॉर्पोरेट और पीएसयू डिस्काउंट के साथ रु 5,000 की छूट सिर्फ किसानों, सरपंचों और ग्राम पंचायत सदस्यों को दी जाएगी. ट्राइबर MPV पर कुल 60,000 लाभ मिला है जिसमें रु 30,000 की नकद छूट, रु 20,000 ऐक्सचेंज बेनिफिट और रु 10,000 का लॉयल्टी बोनस शामिल है जो वेरिएंट पर निर्भर करेगा. इसके अलावा रु 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ग्रामीण ग्राहकों को रु 5,000 बोनस दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : रेनॉ इंडिया ने शुरू की काइगर SUV की बिक्री, पहले दिन 1,100 ग्राहकों को सौंपी
रेनॉ इंडिया इस महीने डस्टर के दोनों वर्ज़न पर लाभ दे रही है. यहां 1.3-लीटर टर्बो वेरिएंट पर कुल रु 75,000 का लाभ मिल रहा है जिसमें रु 30,000 नकद छूट, रु 30,000 ऐक्सचेंज बोनस और रु 15,000 का लॉयल्टी बोनस शामिल है. ऐक्सचेंज बोनस सिर्फ आरएक्सएस और आरएक्सज़ैड वेरिएंट पर मिलेगा. कंपनी चुनिंदा पीएसयू के कर्मचारियों को रु 30,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल मॉडल पर कुल रु 45,000 का लाभ उपलब्ध कराया गया है जहां रु 30,000 का ऐक्सचेंज बोनस और रु 15,000 का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं.