carandbike logo

रेनॉ अक्टूबर में अपनी कारों पर दे रही है Rs. 1 लाख तक की छूट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Announces Discounts Of Up To ₹ 1 Lakh On BS6 Triber, Duster And Kwid In October
त्योहारी मौसम के दौरान Renault India अपनी सारी कारों पर भारी छूट दे रही है, जिसमें Kwid, Duster और Triber शामिल हैं. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 19, 2020

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया इस त्योहारी मौसम के दौरान अपने सारी कारों पर आकर्षक छूट दे रही है. कंपनी की कारों Kwid, Duster और Triber पर रु 70,000 तक के लाभ दिए जा रहे हैं. ये ऑफर देश भर में डीलरों के हिसाब से बदल सकते हैं और 31 अक्टूबर, 2020 तक मान्य होंगे. रेनॉ की लोकप्रिय एमपीवी, ट्राइबर पर रु 39,000 तक के लाभ मिल रहे हैं. इनमें रु 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस और रु 10,000 तक के वफादारी लाभ शामिल है जो चुनिंदा वेरिएंट पर लागू होते हैं. इसके अलावा, किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों को ट्राइबर पर रु 4,000 की छूट अलग से मिल रही है. कंपनी Kwid और Triber पर 3.99 प्रतिशत पर लोन भी दे रही है.

    o95mku1c

    डस्टर पर रु 1 लाख तक के लाभ केवल 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर लागू हैं

    क्विड रु 49,000 तक के कुल लाभों के साथ उपलब्ध है. इसमें चुनिंदा वेरिएंट्स पर रु 10,000 तक का लॉयल्टी बेनिफिट के साथ रु 15,000 के कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है. साथ ही रु 10,000 तक का वफादारी का लाभ भी है जो किसी पुरानी रेनॉ कार के साथ एक्सचेंज लाभ के रूप में लिया सकता है या एक और रेनॉ मॉडल को खरीदते समय नकद छूट मिल जाएगी. कॉर्पोरेट्स और PSU ग्राहकों के लिए रु 9,000 तक की कॉर्पोरेट छूट अलग से उपलब्ध है.

    यह भी पढ़ें: रेनॉ क्विड निओटैक एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 4.29 लाख

    2hm5rtmo

    क्विड रु 49,000 तक के कुल लाभों के साथ उपलब्ध है.

    डस्टर एसयूवी पर रु 25,000 का एक्सचेंज लाभ, रु 20,000 तक का वफादारी लाभ, रु 25,000 का नकद लाभ और रु 30,000 तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. रु 1 लाख तक के लाभ केवल 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए लागू होते हैं, हालांकि, 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल पर ₹ 50,000 तक की छूट ही मिल रही है. 1.3-लीटर वेरिएंट का विकल्प चुनने वाले ग्राहक 3 साल या 50,000 किमी का आसान देखभाल पैकेज भी प्राप्त कर सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल