carandbike logo

रेनॉ ने त्योहारी सीज़न के लिए कारों पर विशेष ऑफर्स की घोषणा की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Announces Special Offers Across Range For The Festive Season
रेनॉ इंडिया भारत में अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है और इसी के एक हिस्से के रूप में त्योहारी ऑफ़र के अलावा भी लाभ दिए जा रहे हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 20, 2021

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया ने त्योहारी सीजन के लिए अपनी कारों पर विशेष ऑफर्स की घोषणा की है. इन ऑफर्स में कंपनी के पूरे लाइन-अप में चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹ 1.30 लाख तक के अधिकतम लाभ शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि फेस्टिव पीरियड के दौरान रेनॉ की नई गाड़ी खरीदते समय ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है. कंपनी ने विशेष ऑफर के तहत काइगर का एक नया RXT (O) वेरिएंट भी पेश किया है, जिसकी कीमत ₹ 7.37 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

    o95mku1c

    लाइन-अप के सभी मॉडलों पर अभी खरीदें 2022 में भी भुगतान करें का भी विकल्प है. 

    रेनॉ क्विड ₹ 40,000 तक के लाभ के साथ-साथ ₹ 65,000 तक के विशेष लॉयल्टी लाभों के साथ आ रही है. ग्राहकों को 2020 में बनी कारों पर अतिरिक्त ₹ 10,000 का नकद ऑफर और रिले स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹ 10,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.

    दूसरी ओर, नई रेनॉ काइगर ₹ 95,000 तक के विशेष लॉयल्टी लाभ के साथ-साथ ₹ 10,000 तक की कॉर्पोरेट छूट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए एक विशेष पेशकश के साथ आ रही है. रेनॉ ट्राइबर ₹ 60,000 तक के लाभ, ₹ 75,000 तक के विशेष लॉयल्टी लाभ, और रिले स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹ 10,000 के बोनस के साथ आ रही है.

    यह भी पढ़ें: रेनॉ ने काइगर एसयूवी के माइलेज का ख़ुलासा किया

    रेनॉ डस्टर को ₹ 1.30 लाख तक का अधिकतम लाभ मिल रहा है, साथ ही ₹ 1.10 लाख तक के विशेष लॉयल्टी लाभ और ₹ 10,000 मूल्य के एक्सचेंज लाभ रिले प्रोग्राम भी दिए जा रहे हैं. लाइन-अप के सभी मॉडलों पर अभी खरीदें 2022 में भी भुगतान करें का भी विकल्प है. ऑफ़र रेनॉल्ट इंडिया की 10 वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में आए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल