भारत में 10 साल पूरे होने पर रेनॉ ने लॉन्च किया काइगर का नया वेरिएंट RXT (O)
हाइलाइट्स
रेनॉ इंडिया भारत में अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है और इसी उपलक्ष्य में कंपनी ने रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV का नया टॉप मॉडल RXT ऑप्शनल वेरिएंट लॉन्च किया है. रेनॉ काइगर RXT (O) सिर्फ 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आया है जिसे मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं. नए मॉडल को कुछ प्रिमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी हैडलैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स और रेडिएंट रैड डुअल-टोन कलर स्कीम दी गई है. बाकी फीचर्स में पीएम 2.5 एयर फिल्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो शामिल हैं.
Renault India 6 से 15 अगस्त के बीच देश के चुनिंदा हिस्सों में फ्रीडम कार्निवल चलाएगी जिसमें रेनॉ की सभी कारों पर 90,000 रुपए तक लाभ दिया जाएगा. ये ऑफर्स महाराष्ट्र, गुजरात, गोआ और केरल जैसे राज्यों में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. इसके अलावा इन 10 दिनों में रेनॉ कार बुक करने वाले ग्राहकों को अलग से भी कई फायदे दिए जाएंगे. कंपनी अभी खरीदें और 2022 में चुकाएं स्कीम भी ग्राहकों के लिए पेश करने वाली है जिसमें कार\ की किश्त खरीद के 6 महीने बाद से शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें : रेनॉ इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए शुरू किया काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV का निर्यात
सामान्य रेनॉ काइगर के साथ निसान मैग्नाइट वाले इंजन विकल्प दिए गए हैं. रेनॉ ने काइगर में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 बीएचपी ताकत और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी ताकत और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला इंजन भी दिया गया है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और विकल्प में आईएमटी के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. नई काइगर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं जो सेगमेंट में पहली बार दिया गया फीचर है.