भारत में रेनॉ ने Rs. 1 लाख तक कम की डस्टर की कीमतें, जानें कौन सा मॉडल हुआ कितना सस्ता
रेनॉ डस्टर अब और भी ज़्यादा कम बजट वाली कारों में शामिल हो गई है, कंपनी ने इसकी कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कटौती की है. रेनॉ डस्टर की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपए हो गई है. कंपनी ने डस्टर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है जो मॉडल के हिसाब से तय की गई है. टैप कर देखें चार्ट के आधार पर तुलना..
हाइलाइट्स
- रेनॉ ने अब डस्टर में ज़्यादातर देसी पुर्ज़े लगाने शुरू कर दिए हैं
- डस्टर पेट्रोल की शुरुआती कीमत अब 7.95 लाख रुपए हो गई है
- डस्टर डीजल की शुरुआती कीमत अब 8.95 लाख रुपए हो गई है
रेनॉ भारत में काफी ज़यादा पसंद की जाने वाली कार है और यह अब भी बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में से एक बनी हुई है. रेनॉ डस्टर अब और भी ज़्यादा कम बजट वाली कारों में शामिल हो गई है क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कटौती की है. रेनॉ डस्टर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपए हो गई है. कंपनी ने घोषणा की है कि डस्टर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की जाएगी जो मॉडल के हिसाब से तय की गई है. रेनॉ ने डस्टर के टॉप मॉडल आरएक्सज़ैड एडब्ल्यूडी डीजल पर सबसे ज़्यादा 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया है. रेनॉ का कहना है कि कंपनी ने डस्टर का उत्पादन देसी स्तर पर शुरू कर दिया है जिससे कार की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया गया है और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को पहुंचाया गया है.
2018 डस्टर पेट्रोल रेन्ज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपए है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.95 लाख रुपए रखी गई है. नई कीमतों पर बोलते हुए रेनॉ इंडिया ऑपरेशन्स के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने बताया कि, "रेनॉ ने सबसे ज़्यादा देश में बने उप्तादों का इस्तेमाल किया गया है जो 98 प्रतिशत है. इससे ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचा था और अब रेनॉ डस्टर से भी यही उम्मीद की जा रही है कि नई कीमतों और देसी प्रोडक्ट अपनाने की नीति को भी ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी."
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: रेनॉ ने पेश की इलैक्ट्रिक कार ई-स्पोर्ट, 3.2 सेकंड में 100 kmph स्पीड
2018 डस्टर पेट्रोल रेन्ज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपए है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.95 लाख रुपए रखी गई है. नई कीमतों पर बोलते हुए रेनॉ इंडिया ऑपरेशन्स के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने बताया कि, "रेनॉ ने सबसे ज़्यादा देश में बने उप्तादों का इस्तेमाल किया गया है जो 98 प्रतिशत है. इससे ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचा था और अब रेनॉ डस्टर से भी यही उम्मीद की जा रही है कि नई कीमतों और देसी प्रोडक्ट अपनाने की नीति को भी ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी."
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: रेनॉ ने पेश की इलैक्ट्रिक कार ई-स्पोर्ट, 3.2 सेकंड में 100 kmph स्पीड
रेनॉ डस्टर की कीमतों की तुलना
रेनॉ डस्टर वेरिएंट्स | 2017 कीमतें (रु.) | 2018 कीमतें (रु.) | बचत (रु.) |
---|---|---|---|
RXE पेट्रोल | 8,50,925 | 7,95,000 | 55,925 |
RXL पेट्रोल | 9,30,816 | 8,79,000 | 51,816 |
RXS CVT पेट्रोल | 10,24,746 | 9,95,000 | 29,746 |
Std 85 PS डीजल | 9,45,663 | 8,95,000 | 50,663 |
RXE 85 PS डीजल | 9,65,560 | 9,09,000 | 56,560 |
RXS 85 PS डीजल | 10,74,034 | 9,95,000 | 79,034 |
RXZ 85 PS डीजल | 11,65,237 | 10,89,000 | 76,237 |
RXZ 110 PS डीजल | 12,49,976 | 11,79,000 | 70,976 |
RXZ 110 PS AMT डीजल | 13,09,970 | 12,33,000 | 76,970 |
RXZ 110 PS AWD डीजल | 13,79,761 | 12,79,000 | 1,00,761 |
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.