रेनॉ ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की ध्वजवाहक मैरी कॉम को काइगर एसयूवी उपहार में दी
हाइलाइट्स
रेनॉ इंडिया ने छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज और टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की ध्वजवाहक मंगटे चुंगनेइजैंग मैरी कॉम को एक काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी तोहफे में दी है. रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले ने काइगर एसयूवी की चाबियां बॉक्सर को सौंपी और उन्हें देश के लिए प्रेरणा बनने के लिए बधाई दी. हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक खेलों में शाइनी विल्सन और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद भारत की ध्वजवाहक बनने वाली मैरी कॉम तीसरी महिला एथलीट बनीं.
हाल ही में मीराबाई चानू को भी ओलंपिक पदक जीतने के लिए कंपनी ने काइगर एसयूवी भेंट की.
चाहे वह बॉक्सिंग रिंग के अंदर हो या बाहर, देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रशंसा के प्रतीक के रूप में इस एसयूवी को अनुभवी मुक्केबाज को भेंट किया गया है. फ्रांसीसी कंपनी ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए पहलवानों रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया के अलावा मीराबाई चानू जैसे ओलंपिक पदक विजेताओं को भी काइगर एसयूवी भेंट की है.
यह भी पढ़ें: रेनॉ ने टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया को काइगर एसयूवी भेंट की
काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV को विशेष रूप से भारत के लिए बनाया गया है. यह कंपनी के CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बनी है जिसपर ट्राइबर MPV और निसान मैग्नाइट जैसी कारें भी आधारित हैं. SUV को चार ट्रिम विकल्पों - RXE, RXL, RXT और RXZ में पेश किया जाता है. इंजन विकल्पों में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल शामिल हैं. पहले में वैकल्पिक एएमटी और दूसरे में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पेश किए जाते हैं. कार की कीमत ₹ 5.64 लाख से शुरू होकर ₹ 10.08 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.