carandbike logo

रेनॉ इंडिया ने पूरे देश में मानसून सर्विस कैंप शुरू किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault India Commences Nationwide Monsoon Service Camp
सर्विस कैंप 23 जुलाई, 2023 तक चलेगा और रेनॉ मालिकों को कई प्रकार की छूट और लाभ देगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 19, 2023

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया ने पूरे देश में मानसून सर्विस कार्यक्रम शुरू किया है. यह पहल 23 जुलाई 2023 तक चलेगी, जिसमें ग्राहकों को पार्ट्स और लेबर के साथ-साथ पूरे वाहन की जांच पर कई प्रकार की छूट और लाभ की पेशकश की जाएगी.

     

    यह भी पढ़ें: इसुजु मोटर्स इंडिया ने 10 जुलाई 2023 से देश भर में मॉनसून कैंप शुरु किया

     

    पहल के बारे में बोलते हुए, रेनॉ इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष, सुधीर मल्होत्रा ​​ने कहा, “मानसून कैंप के साथ हमारा लक्ष्य चुनौतीपूर्ण मानसून सीज़न के दौरान रेनॉ कारों के प्रदर्शन और सुरक्षा को बेहतर करना है. हमारे कुशल तकनीशियनों द्वारा किए गए अच्छे कार चेक-अप, आकर्षक ऑफ़र और आकर्षक गतिविधियों के जरिये से हम अपने ग्राहकों को एक शानदार अनुभव देने का प्रयास करते हैं.

    Renault Triber Accessories 2022 08 24 T13 31 48 004 Z

    रेनॉ का कहना है कि पूरे वाहन जांच के अलावा, कार मालिक सिलेक्टेड पार्ट्स पर 10 प्रतिशत तक की छूट के साथ-साथ लेबर पर 15 प्रतिशत की छूट का भी लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा, कुछ एक्सेसरीज़ पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. कंपनी अपनी विस्तारित वारंटी और सड़क किनारे सहायता कार्यक्रमों पर 10 प्रतिशत की छूट भी दे रही है.

     

    माई रेनॉ (एमवाईआर) प्रोग्राम के साथ साइन अप करने वाले मालिक पार्ट्स और एक्सेसरीज पर 5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट का लाभ, टायरों पर ऑफर और एक पूरी धुलाई पर भी लाभ उठा सकते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 19, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल