carandbike logo

रेनॉ इंडिया ने कारों की कीमतों में Rs. 39,030 तक का इज़ाफा किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault India Increases Prices Across Its Range By Up To ₹ 39,030
मूल्यों में वृद्धि कंपनी की सभी चार कारों - Kwid, Kiger, Triber और Duster पर की गई है. सूत्रों के हिसाब से मुख्य रूप से बढ़ती इनपुट लागत इस कदम के लिए जिम्मेदार है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 7, 2021

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया ने देश में अपनी कारों की कीमतों में ₹ 7,095 से ₹ ​​39,030 तक की वृद्धि की है. मूल्य वृद्धि चारों कारों - Kwid, Kiger, Triber और Duster पर लागू है. यह इस साल पहली बार नहीं है जब कंपनी ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले जनवरी और अप्रैल 2021 में भी रेनॉ ने कारों की कीमतें बढ़ाई थीं. हम आधिकारिक प्रतिक्रिया के लिए रेनॉ इंडिया तक पहुंचे, लेकिन कंपनी ने अभी तक हमें कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि, हमारे सूत्रों के हिसाब से मुख्य रूप से बढ़ती इनपुट लागत इस कदम के लिए जिम्मेदार है.

    यह भी पढ़ें: रेनॉ ट्राइबर को ग्लोबल एनकैप से मिली प्रभावशाली 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग

    61lbvebg

    2021 ट्राइबर एमपीवी की कीमतों में ₹ 20,000 तक की बढ़ोतरी हुई है.

    कंपनी की वेबसाइट पर आई नई कीमतों के अनुसार, क्विड रेंज अब ₹ 3.32 लाख से शुरू होती है, जो सबसे महंगे क्लाइंबर एएमटी (ओ) वेरिएंट के लिए ₹ 5.48 लाख तक जाती है. कार के Std, RXE, RXL और RXT वेरिएंट (0.8-लीटर) की कीमतों में ₹ 13,900 की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 1.0-लीटर इंजन वाले मॉडलों के लिए, फ्रांसीसी कार निर्माता ने कीमतों में ₹ 9,000 तक की वृद्धि की है. कार के Neotech वेरिएंट की कीमत में भी ₹ 7,095 की बढ़ोतरी हुई है.

    o95mku1c

    रेनॉ डस्टर के सभी ट्रिम्स की कीमतों में ₹ 13,050 की बढ़ोतरी देखी गई है.

    रेनॉ डस्टर के सभी ट्रिम्स की कीमतों में ₹ 13,050 की बढ़ोतरी देखी गई है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें अब ₹ 9.86 लाख से शुरू होती हैं और ₹ 14.25 लाख तक जाती हैं. 2021 ट्राइबर एमपीवी की कीमत में ₹ 20,000 तक की बढ़ोतरी हुई है. एमपीवी की कीमत अब ₹ 5.5 लाख से ₹ 7.95 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो गई है. कार के RXL, RXT और RXT डुअल-टोन ट्रिम्स ₹ 13,200 महंगे हो गए हैं. वहीं रेनॉ ने काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में भी वेरिएंट के आधार पर ₹ 39,030 तक की बढ़ोतरी की है. एसयूवी की कीमतें अब ₹ 5.64 लाख से ₹ ​​10.08 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल