रेनॉ इंडिया अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी कारों की कीमतें, इसी साल में दूसरा इज़ाफा
हाइलाइट्स
रेनॉ इंडिया ने अप्रैल 2021 से देश में सभी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा किया जाएगा जहां वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से यह बढ़ोतरी होगी. अपने आधिकारिक बयान में रेनॉ इंडिया ने कहा है कि वाहन के दाम बढ़ाने की वजह लागत मूल्य में इज़ाफा है जिनमें स्टील के दाम, एल्युमीनियम और प्लाटिक के दाम में बढ़ोतरी है. यह पहली बार नहीं जब रेनॉ ने 2021 में कारों की कीमतें बढ़ाई हैं, इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने दाम रु 28,000 तक बढ़ाए थे. उस समय कंपनी ने कहा था कि लागत मूल्य में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाई गई हैं.
हाल में मारुति सुज़ुकी इंडिया और इसुज़ु मोटर इंडिया ने भी अप्रैल 2021 से वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. जहां मारुति सुज़ुकी ने अबतक बढ़ाई जाने वाली कीमत का खुलासा नहीं किया है, वहीं इसुज़ु इंडिया ने डी-मैक्स और डी-मैक्स एस-कैब मॉडल्स की कीमतों में रु 1 लाख तक इज़ाफा करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी कारों की कीमत, जनवरी में ही बढ़े थे दाम
फिलहाल Renault India की सबसे सस्ती कार क्विड की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 3.13 लाख से रु 5.31 लाख तक है, वहीं ट्राइबर सबकॉम्पैक्ट एमपीवी की कीमत रु 5.30 लाख से रु 7.83 लाख तक है. रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV की मौजूदा एक्सशोरूम कीमत रु 5.45 लाख से रु 9.72 लाख तक है. अंत में रेनॉ की सबसे महंगी डस्टर कॉम्पैक्ट SUV की एक्सशोरूम कीमत रु 9.57 लाख से रु 13.87 लाख तक जाती है.