carandbike logo

रेनॉ काइगर बनाम बाकी सबकॉम्पैक्ट SUV: कारों की कीमतों की तुलना

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Kiger vs Rivals Price Comparison
कीमत के मामले में इस कार ने निसान मैग्नाइट को रु 4,000 पीछे छोड़ दिया है, वहीं बाकी मॉडल्स के मुकाबले नई काइगर बहुत किफायती है. पढ़ें कीमतों की तुलना...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 17, 2021

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया ने लंबा इंतज़ार कराने के बाद काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत बहुत आकर्षक है. 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत रु 5.45 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 9.55 लाख है और इस मॉडल के साथ 1.0-लीटर टर्बो इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. रेनॉ काइगर लॉन्च होते ही सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की सबसे सस्ती कार बन गई है. कीमत के मामले में इस कार ने निसान मैग्नाइट को रु 4,000 पीछे छोड़ दिया है, वहीं बाकी मॉडल्स के मुकाबले नई काइगर बहुत किफायती है. हम इस खबर में रेनॉ इंडिया की हालिया लॉन्च काइगर और बाकी सबकॉम्पैक्ट SUV की कीमतों में तुलना कर रहे हैं.

    u4ircga4
    कीमत के मामले में इस कार ने निसान मैग्नाइट को रु 4,000 पीछे छोड़ दिया है

    नेचुरली एस्पिरेटेड मॉडल

    रेनॉ काइगर

    मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा

    ह्यून्दे वेन्यू

    किआ सॉनेट

    फोर्ड एकोस्पोर्ट

    निसान मैग्नाइट

    कीमतें

    रु 5.45 लाख - रु 8.00 लाख

    रु 7.39 लाख - रु 11.40 लाख

    रु 6.87 लाख - रु 8.45 लाख

    रु 6.79 लाख - रु 8.55 लाख

    रु 7.99 लाख - रु 11.19 लाख

    रु 5.49 लाख - रु 7.69 लाख

    0snepgj8

    यहां रेनॉ काइगर की कीमत में बड़ा फासला नज़र आता है और इसकी बहन निसान मैग्नाइट ही है जो इस कीमत के पास दिखती है. हमने का मतलब सेगमेंट की हर कार के मुकाबले काइगर रु 1.5 लाख से ज़्यादा सस्ती है जो असल में काफी बड़ा अंतर है. रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट के साथ एक जैसा 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, वहीं बाकी सभी मॉडल्स के साथ कंपनियों ने दमदार इंजन उपलब्ध कराए हैं.

    टर्बो मॉडल

    रेनॉ काइगर

    ह्यून्दे वेन्यू

    किआ सॉनेट

    टाटा नैक्सॉन

    महिंद्रा XUV300

    निसान मैग्नाइट

    कीमतें

    रु 7.14 लाख - रु 9.55 लाख

    रु 8.64 लाख - रु 11.67 लाख

    रु 9.49 लाख - रु 12.49 लाख

    रु 7.09 लाख - रु 10.86 लाख

    रु 7.95 लाख - रु 10.97 लाख

    रु 6.99 लाख - रु 9.59 लाख

    ये भी पढ़ें : रेनॉ की पहली सबकॉम्पैक्ट SUV काइगर हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 5.45 लाख

    रेनॉ काइगर का टर्बो वेरिएंट निसान मैग्नाइट की तुलना में रु 15,000 सस्ता है और पेट्रोल मॉडल के टॉप वेरिएंट की कीमत रु 4,000 कम रह जाती है. हालांकि अब भी बाकी कारों और रेनॉ काइगर की कीमतों में बहुत बड़ा अंतर है. ह्यून्दे वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 दोनों ही रेनॉ काइगर की तुलना में करीब रु 1.5 लाख महंगी हैं, वहीं किआ सॉनेट इस लिहाज़ से रु 2 लाख से भी ज़्यादा महंगी है. यहां तक कि टाटा नैक्सॉन भी कीमत के मामले में रेनॉ काइगर से रु 95,000 ज़्यादा महंगी है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल