रेनॉ ने भारत में रिकॉल की 0.8L मॉडल क्विड, जानें किस खराबी के चलते लिया फैसला
रेनॉ इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कारों में से एक क्विड रिकॉल की है. रेनॉ ने इस रिकॉल को सर्विस कैम्पेन का नाम दे रही है और अबतक भारत में रेनॉ क्विड की कितनी यूनिट रिकॉल की गई हैं इसकी भी जानकारी कंपनी ने अबतक मुहैया नहीं कराई है. टैप कर जानें रेनॉ ने कितनी कारें शोरूम में बुलाई वापस?
हाइलाइट्स
- रेनॉ ने भारत में क्विड का सिर्फ 0.8-लीटर मॉडल ही रिकॉल किया है
- किसी तरह की मरम्मत की ज़रूरत पड़ने पर डीलरशिप इसे फ्री में करेगी
- रेनॉ क्विड 0.8L में 54 bhp, 54 Nm टॉर्क वाला 799cc इंजन लगा है
रेनॉ इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कारों में से एक क्विड रिकॉल की है. यह देश में कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार है जिसके स्टीयरिंग सिस्टम में खराबी आने की वजह से रेनॉ ने ये रिकॉल किया है. रेनॉ ने इस रिकॉल को सर्विस कैम्पेन का नाम दे रही है और अबतक भारत में रेनॉ क्विड की कितनी यूनिट रिकॉल की गई हैं इसकी भी जानकारी कंपनी ने अबतक मुहैया नहीं कराई है. हमें जानकारी मिली है कि कंपनी ने क्विड की सिर्फ 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल को रिकॉल किया है. यह कंपनी की तरफ से स्वैच्छिक रिकॉल है और रेनॉ डीलर्स ने पहले से ही इस कार के ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. ग्रहाकों को अपनी कार की जांच डीलरशिप पर करवानी होगी और प्रभावित पाई जाने पर डीलरशिप इस कार की फ्री में मरम्म्त करेगी.
रेनॉ इंडिया की क्विड 0.8-लीटर मॉडल कार दो साल से भी ज़्यादा समय से बाज़ार में उपलब्ध है और कंपनी की इस कार का यह मॉडल सबसे ज़्यादा संख्या में सड़कों पर उपलब्ध है. रेनॉ क्विड 0.8L में 799cc का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो रेनॉ और निसान ने मिलकर बनाया है. यह इंजन 54 bhp पावर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है. इसके साथ ही रेनॉ की क्विड 1.0L में भी उपलब्ध है जिसका इंजन 67 bhp पावर जनरेट करता है और कंपनी ने इस कार के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया है.
यह पहली बार नहीं कि रेनॉ ने क्विड को रिकॉल किया है, अक्टूबर 2016 में भी कंपनी ने इस कार की 50,000 यूनिट रिकॉल की थी जिनमें 932 यूनिट डैट्सन रेडी-गो की थी. बता दें कि पिछली बार रिकॉल की गई कारों में खराब फ्यूल होस और क्लिप लगाए गए थे और पिछली बार भी कंपनी ने कार के 0.8-लीटर मॉडल को ही रिकॉल किया था. गैरतलब है कि भारत में रेनॉ के लिए क्विड ही थी जिसने इस कार को बाज़ार में बनाए रखा. रेनॉ ने वाकई कम बजट वाले कार ग्राहकों के क्विड के ज़रिए एक बेहतरीन आरामदायक और हाईटेक कार मुहैया कराने की अच्छी कोशिश की है. रेनॉ क्विड में 300-लीटर बूट स्पेस, 180 mm ग्राउंड क्लियरेंस 4.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए हैं.
रेनॉ इंडिया की क्विड 0.8-लीटर मॉडल कार दो साल से भी ज़्यादा समय से बाज़ार में उपलब्ध है और कंपनी की इस कार का यह मॉडल सबसे ज़्यादा संख्या में सड़कों पर उपलब्ध है. रेनॉ क्विड 0.8L में 799cc का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो रेनॉ और निसान ने मिलकर बनाया है. यह इंजन 54 bhp पावर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है. इसके साथ ही रेनॉ की क्विड 1.0L में भी उपलब्ध है जिसका इंजन 67 bhp पावर जनरेट करता है और कंपनी ने इस कार के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया है.
यह पहली बार नहीं कि रेनॉ ने क्विड को रिकॉल किया है, अक्टूबर 2016 में भी कंपनी ने इस कार की 50,000 यूनिट रिकॉल की थी जिनमें 932 यूनिट डैट्सन रेडी-गो की थी. बता दें कि पिछली बार रिकॉल की गई कारों में खराब फ्यूल होस और क्लिप लगाए गए थे और पिछली बार भी कंपनी ने कार के 0.8-लीटर मॉडल को ही रिकॉल किया था. गैरतलब है कि भारत में रेनॉ के लिए क्विड ही थी जिसने इस कार को बाज़ार में बनाए रखा. रेनॉ ने वाकई कम बजट वाले कार ग्राहकों के क्विड के ज़रिए एक बेहतरीन आरामदायक और हाईटेक कार मुहैया कराने की अच्छी कोशिश की है. रेनॉ क्विड में 300-लीटर बूट स्पेस, 180 mm ग्राउंड क्लियरेंस 4.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए हैं.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.