carandbike logo

7 नए कलर्स और ग्राफिक के साथ लॉन्च हुई रेनॉ की ये सस्ती कार, जानें फीचर्स

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Kwid Launched 7 New Colour Scheme Option With New Graphic In India
रेनॉ ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार क्विड को नए रंगरूप के साथ लॉन्च किया है. यह कार अब 7 नए ग्राफिक ऑप्शन्स के साथ बाजार में बेची जाएगी. कार को नया और फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने ये नई कलर स्कीम लॉन्च की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 7, 2017

हाइलाइट्स

  • 7 नए कलर्स और ग्राफिक्स देंगे रेनॉ क्विड को और भी ज्यादा फ्रेश लुक
  • ये सभी नए कलर्स और ग्राफिक्स क्विड के दोनों इंजन वेरिएंट्स में उपलब्ध हों
  • कंपनी ने इस कार में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, फीचर्स पुराने ही रहेंग
रेनॉ ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार क्विड को नए रंगरूप के साथ लॉन्च किया है. यह कार अब 7 नए ग्राफिक ऑप्शन्स के साथ बाजार में बेची जाएगी. कार को नया और फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने ये नई कलर स्कीम लॉन्च की है. रेनॉ ने इस ग्राफिक पैक को “लिव फॉर मोर” कलेक्शन में पेश किया है. ग्राफिक्स के साथ कंपनी ने इन कारों के मॉडल नेम भी बदल दिए हैं.
 
renault kwid new colours

 

कार में किए गए सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव

इस कार के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसके नए ग्राफिक कार को वाकई फ्रेश लुक दे रहे हैं. मॉडल के हिसाब से कार के नाम भी बदले गए हैं जो स्पोर्ट्स, रेस, रैली क्रॉस, चेस, जिप्पो, टर्बो और क्लासिक हैं. ये कलर ग्राकिफ स्कीम 800cc वेरिएंट के साथ 1.0 लीटर और 1.0 लीटर AMT वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है.
 
renault kwid new colours

 

नए कलर्स के साथ कीमतों में भी होंगे बदलाव

फ्रांस की कंपनी रेनॉ ने 2015 के अंत में यह कार भारत में लॉन्च की थी जो रेनॉ की सबसे फेमस कारों में से एक है. इसका 800cc इंजन 53bhp पावर और 72Nm टॉर्क जनरेट करता है. कार का 1 लीटर इंजन 67bhp पावर और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि इस नई ग्राफिक और कलर स्कीम के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने होंगे.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल