carandbike logo

2020 ऑटो एक्सपो में रेनॉ शोकेस कर सकती है नई सबकॉम्पैक्ट SUV, क्विड इलैक्ट्रिक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Likely To Showcase A New Subcompact SUV And Kwid Electric At 2020 Auto Expo
सिर्फ कारें ही नहीं, रेनॉ 2020 ऑटो एक्सपो में 1.0-लीटर और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का डेब्यू भी भारतीय बाज़ार के लिए कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2020

हाइलाइट्स

    2020 ऑटो एक्सपो में रेनॉ इंडिया अपने उत्पादों की लंबी लिस्ट के साथ हिस्सा लेने वाली है. फ्रांस की ये ऑटोमेकर इस बार ऑटो एक्सपो में 12 नई कारें और दो इंजन पेश करने वाली है जिसमें हालिया लॉन्च रेनॉ ट्राइबर, क्विड फेसलिफ्ट और डस्टर फेसलिफ्ट शामिल हैं. ऐसे में हम रेनॉ के पवेलियन में कई और नए उत्पादों के साथ नए कॉन्सेप्ट वाहन देखने के लिए आतुर हैं. सिर्फ कारें ही नहीं, रेनॉ 2020 ऑटो एक्सपो में 1.0-लीटर और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का डेब्यू भी भारतीय बाज़ार के लिए कर सकती है.

    renault symbioz teaserरेन सिंबायोज़ इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भी पेश कर सकती है

    रेनॉ इंडिया द्वारा पेश किए जाने वाले वाहनों में हमें जिसका सबसे ज़्यादा इंतज़ार है वो एचबीसी कॉन्सेप्ट है जो कंपनी की नई सबकॉम्पैक्ट SUV है और भारत में इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, ह्यूंदैई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 और टाटा नैक्सॉन जैसी कारों से होगा. इस सबकॉम्पैक्ट SUV को कई बार टेस्टिंग के वक्त स्पॉट किया गया है लेकिन बहुत सारे स्टिकर्स के साथ, ऐसे में कार के सिर्फ डिज़ाइन का अनुमान लगाया जा सका है. इसमें सबकॉम्पैक्ट SUV की फैमिली ग्रिल शामिल है. फिलहाल SUV के सब-4 मीटर प्लैटफॉर्म के अलावा कोई जानकारी हमें हासिल नहीं हो सकी है.

    ये भी पढ़ें : रेनॉ इंडिया ने लॉन्च किया ट्राइबर MPV का BS6 मॉडल, शुरुआती कीमत ₹ 4.99 लाख

    रेनॉ ने अपने कार लाइन-अप में इलैक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने की बात भी सामने रखी है और अनुमान है कि कंपनी 2020 ऑटो एक्सपो में रेनॉ ज़ोए और क्विड EV शोकेस करेगी जिसे चीन में पेश किया जा चुका है. इसके अलावा रेन सिंबायोज़ इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भी पेश कर सकती है जिसे कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर टीज़ कर चुकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल