रेनॉ ने काइगर एसयूवी के माइलेज का ख़ुलासा किया
हाइलाइट्स
फ्रांसिसी कार कंपनी रेनॉ ने भारत में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV, काइगर द्वारा हासिल की गई एक खास उपलब्धि की घोषणा की है. रेनॉ काइगर में टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कंपनी के मुताबिक बेमिसाल प्रदर्शन और स्पोर्टी ड्राइव का अनुभव देता है. अब कंपनी ने कहा है कि ARAI टेस्टिंग सर्टिफिकेशन के अनुसार 20.5 किमी/लीटर के आंकड़े के साथ काइगर सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज वाली कार बन गई है. यह आंकड़ा कार के 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट पर हासिल किया गया है.
रेनॉ ने कहा है कि इस आंकड़े को ARAI की मान्यता मिली है.
रेनॉ काइगर में तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जिससे 98 बीएचपी और 160 एनएम पीक टॉर्क बनता है. कार रु 5.64 लाख की शुरुआती कीमत पर इंजन के दो विकल्पों, यानी 1.0 लीटर एनर्जी और 1.0 लीटर टर्बो में उपलब्ध है. मल्टी-सेंस ड्राइव मोड के अलावा इन इंजनों के साथ 2 पेडल AMT और CVT गियरबॉक्स दिए गए हैं. कार के 3 ड्राइव मोड - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट बेहतर माइलेज पाने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: 2022 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्सः अर्बन कार ऑफ दी ईयर के लिए चुनी गई रेनॉ काइगर
ग्राहक पांच ट्रिम्स – RXE, RXL, RXT, RXT (O) एवं RXZ में से अपनी पसंद की कार चुन सकते हैं. साथ ही अधिक कीमत वाले वेरिएंट में ग्राहकों के पास ड्यूल टोन कॉम्बिनेशन चुनने का विकल्प भी मौजूद है. रेनॉ ने दक्षिण अफ्रीका और सार्क क्षेत्र के देशों में काइगर का निर्यात पहले ही शुरू कर दिया है, और जल्द ही कंपनी इंडोनेशिया तथा अफ्रिका के दूसरे देशों सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने दायरे के विस्तार की योजना बना रही है.