carandbike logo

रेनॉ ट्राइबर की कीमतों में Rs. 13,000 तक इज़ाफा, जानें कौन से वेरिएंट हुए महंगे

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Triber India Prices Hiked By Up To 13000 Rupees
लॉन्च से अबतक इस MPV की कीमत को चार बार बढ़ाया जा चुका है और इस बार जो बढ़ोतरी हुई है वो रु 11,500 से लेकर रु 13,000 के बीच है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 24, 2020

हाइलाइट्स

    रेनॉ ने भारत में बीएस6 ट्राइबर इस साल की शुरुआत यानी जनवरी 2020 में लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 4.99 लाख रखी गई थी. कंपनी ने बीएस6 मानकों में बदलाव के चलते खासतौर पर कीमत को रु 29,000 बढ़ाया था. लॉन्च से अबतक इस MPV की कीमत को चार बार बढ़ाया जा चुका है और इस बार जो बढ़ोतरी हुई है वो रु 11,500 से लेकर रु 13,000 के बीच है. रेनॉ ट्राइबर की कीमतों में पिछली बढ़ोतरी से अलग इस बार कार के बेस वेरिएंट की कीमत में भी इज़ाफा किया गया है. रेनॉ इंडिया के लिए ये MPV काफी कारगर साबित हुई है और बाज़ार में इसे काफी पसंद किया जाता है.

    2srv280sरेनॉ ट्राइबर के AMT वेरिएंट को मई 2020 में लॉन्च किया गया है

    रेनॉ ट्राइबर की नई कीमतें लागू होने के बाद इसके आरएक्सई वेरिएंट की कीमत बढ़कर रु 5.12 लाख हो गई है जिसमें रु 13,000 का इज़ाफा देखा गया है. आरएक्सएल, आरएक्सएल AMT, आरएक्सटी, आरएक्सटी AMT वेरिएंट्स की कीमत में रु 11,500 की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा आरएक्सज़ैड और आरएक्सज़ैड AMT वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमतें अब रु 6.94 लाख और रु 7.34 लाख कर दी गई हैं जिनमें रु 12.500 का इज़ाफा किया गया है.

    ये भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज़ के चुनिंदा डीजल वेरिएंट की कीमत में ₹ 40,000 की कटौती

    रेनॉ ट्राइबर के AMT वेरिएंट को मई 2020 में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती रु 6.18 लाख है. अब AMT वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 6.29 लाख हो गई है जो रु 7.34 लाख तक जाती है. रेनॉ ट्राइबर MPV के साथ सिर्फ एक इंजन विकल्प दिया गया है जो 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन है जिसे सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैन्युअल और वैकल्पिक रूप से 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है. ये पेट्रोल इंजन 70 बीएचपी पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क देता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल