रॉयल एनफील्ड 350 cc मोटरसाइकिल रेन्ज की कीमतों में Rs. 13,000 तक बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
अप्रैल 2021 शुरू होते ही ज़्यादातर दो-पहिया निर्माताओं ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. अब रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी 350 सीसी मोटरसाइकिल रेन्ज में महत्वपूर्ण और बड़ी बढ़ोतरी की है. यहां तक कि कुछ मॉडल्स की कीमतों में रु 13,000 तक इज़ाफा किया गया है. जनवरी 2021 में ही कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमतें रु 3,000 तक बढ़ाई हैं और अब यह इसी साल किया गया दूसरा इज़ाफा है. हिमालयन को 2021 मॉडल के लिए बदलावों के साथ कुछ समय पहले ही पेश किया गया है और तब इसकी कीमतें बढ़ाकर लॉन्च किया गया था. हम आपको यहां बता रहे हैं 350 सीसी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल लाइन-अप की बढ़ी हुई कीमतों की लिस्ट.
मॉडल | नई कीमत |
क्लासिक 350 (डुअल-चैनल ABS) | रु 2,05,004 |
बुलेट 350 | रु 1,61,385 |
बुलेट 350 ईएस | रु 1,77,342 |
मीटिओर 350 फायरबॉल | रु 2,08,751 |
मीटिओर 350 स्टैलर | रु 2,15,023 |
मीटिओर 350 सुपरनोवा | रु 2,25,478 |
ये भी पढ़ें : बजाज डॉमिनार 250 और डॉमिनार 400 की कीमतों में ₹ 3,000 तक बढ़ोतरी
रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2021 में ही इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए रंगों में पेश किया है और इन दोनो बाइक्स की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमतें रु 2,75,467 से लेकर रु 3,14,367 तक जाती हैं. ये कीमतें जनवरी 2021 में पेश मोटरसाइकिल की वेरिएंट के हिसाब से इंट्रोडक्टरी कीमत के मुकाबले कमसकम रु 6,000 अधिक है. इसी तरह 2021 हिमालयन इसी साल फरवरी में लॉन्च की गई है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 2.01 लाख है.