carandbike logo

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड रंगों में अब हाथ से पेंट की गई सिल्वर पट्टियां मिलेंगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Bullet 350 Military Black And Military Red Colours Now Get Hand-Painted Silver Pinstripes
मिलिट्री सिल्वरब्लैक और मिलिट्री सिल्वररेड वैरिएंट की कीमत ₹1.79 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 24, 2024

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 जिन चीजों के लिए हमेशा से जानी जाती है, उनमें से एक है प्रतिष्ठित हाथ से पेंट की गई सोने की पिनस्ट्रिप्स है. अब कंपनी ने इस स्टाइलिंग एलिमेंट को मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड रंग विकल्पों में बढ़ा दिया है, केवल ये दोनों सिल्वर रंग में मिलती हैं. अब इन्हें मिलिट्री सिल्वरब्लैक और मिलिट्री सिल्वररेड वैरिएंट नाम दिया गया है, ये मॉडल मिलिट्री और स्टैंडर्ड मॉडल के बीच स्थित होंगे. सिल्वर पिनस्ट्रिप वाले नए वैरिएंट की कीमत ₹1.79 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है, जो ₹5400 से थोड़ी अधिक है.

     

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 3.59 लाख से शुरू

    Bullet 350 Military Silver Black Front 3 4 Right View

    फीचर्स के मामले में, कुछ भी नहीं बदला है, नए मिलिट्री सिल्वरब्लैक और मिलिट्री सिल्वररेड वैरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस मिलता रहेगा. अन्य वैरिएंट और कलरवेज़ के संबंध में कोई बदलाव नहीं हुआ है, और बुलेट ब्लैक गोल्ड सबसे महंगे मॉडल बनी हुई है, जो मैट और ग्लॉस ब्लैक टैंक, कॉपर और गोल्ड 3डी बैज, कॉपर पिनस्ट्रिपिंग, ब्लैक-आउट इंजन और पार्ट्स ऑन-ट्रेंड के साथ आती है.

    Bullet 350 Military Silver Red Left Profile

    नई पीढ़ी की बुलेट 350 नए जे-सीरीज़ इंजन के साथ आती है - एक 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC मोटर जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की ताकत और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क पैदा करती है. नए कलरवेज़ के साथ, अब मोटरसाइकिल चार वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें बुलेट मिलिट्री, बुलेट मिलिट्री सिल्वर, बुलेट स्टैंडर्ड और बुलेट ब्लैक गोल्ड शामिल है. सभी की कीमत ₹1.74 लाख और ₹2.16 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल